-शहर में तेजी से रिकवर हो रहे हैं कोरोना पेशेंट, मंडे को 264 ने जीती जंग, 5021 के सैंपल लिए गए

-235 नए कोरोना पॉजिटिव पाए गए, चार ने इलाज के दौरान तोड़ा दम, अब तक ।

KANPUR: शहर में नए कोरोना पाजिटिव मिलने के साथ ही उनके तेजी से रिकवर होने का सिलसिला भी जारी है। मंडे को 262 कोरोना पेशेंट रिकवर हुए। इसके साथ ही कानपुर में अब तक 13074 कोरोना पेशेंट कोरोना की लड़ाई जीत चुके हैं। इनमें हॉस्पिटल्स से स्वस्थ होकर डिस्चार्ज होने पेशेंट्स की संख्या 5080 है और होम आइसोलेशन के जरिए 7994 पेशेंट रिकवर हो चुके हैं।

हॉस्पिटल्स से 76

मंडे को सिटी में 235 नए कोरोना पॉजिटिव पेशेंट पाए गए। सीएमओ की शाम 5 बजे की रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 291 कोरोना पेशेंट पाए गए है। इस तरह अब कोरोना के टोटल 17583 हो गए है। हालांकि मंडे को विभिन्न हॉस्पिटल्स से 76 कोरोना पेशेंट स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किए गए। इनमें नारायणा से 14, रामा से 7, जिला कारागार से 40 ईएसआई से 2, एसपीएम हास्पिटल से 6, काशीराम से 5 और रीजेंसी 2 पेशेंट डिस्चार्ज किए गए। इस तरह अब तक 13074 पेशेंट रिकवर हो चुके हैं। एक्टिव केस केवल 4020 ही बचे हैं।

चार की मौत

मंडे को चार कोरोना पेशेंट्स की मौत हो गई है। इनमें दो पेशेंट की मौत हैलट में इलाज के दौरान हुई, जबकि एक-एक पेशेंट की मौत सेवेन एयरफोर्स हॉस्पिटल और कांशीराम हॉस्पिटल में हुई। सीएमओ रिपोर्ट के मुताबिक पनकी के 70 वर्षीय पुरुष की मौत हुई है। वह पहले से दोनो तरफ के निमोनिया, सारी आदि बीमारियां थी। इसी तरह बर्रा की 56 वर्षीय महिला टाइप 2 डायबिटीज, सेप्सिस और सारी से पीडित थी। मीरपुर कैंट निवासी 78 पुरुष और लालबंगला निवासी 50 वर्षीय पुरुष को भी भी सारी, सीओपीडी, टीबी आदि बीमारियां थी।

Posted By: Inextlive