स्थानीय निकाय चुनाव में दाखिल किए गए नामांकन पत्रों की मंगलवार को जांच की गई. इस जांच में महापौर सीट समेत नगर पंचायत बिठूर नगर पंचायत शिवराजपुर घाटमपुर नगर पालिका और नगर पालिका बिल्हौर अध्यक्ष व सदस्य सीट के नामांकन को सही पाया गया है. जिसमें महापौर पद के लिए 13 और अन्य चार निकायों के अध्यक्ष व सदस्य पद के लिए 321 कैंडीडेट पर मुहर लग गई है. अब 13 मई मतगणना के दिन इन सभी कैंडीडेट्स का भाग्य खुलेगा.

कानपुर (ब्यूरो) उप जिला निर्वाचन अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि मंगलवार को नगर निगम मुख्यालय समेत नगर पंचायत शिवराजपुर, घाटमपुर नगर पालिका और नगर पालिका बिल्हौर में नामांकन पत्रों की जांच की गई। जिसमें सभी महापौर समेत अन्य चारों निकायों के कैंडीडेट के दस्तावेज सही पाए गए हैं। साथ ही 27 अप्रैल को नाम वापसी की लास्ट डेट है।

आज फाइनल होंगे पार्षद कैंडीडेट
नगर निगम के 110 वार्डों में पार्षद सीट के लिए कुल 942 कैंडीडेट ने नामांकन पर्चा दाखिल किया था। मंगलवार को जिला निर्वाचन अधिकारी देर रात नामांकन पत्रों की जांच करते रहे। ऐसे में कितने पार्षदों के नामांकन रद हो गए हैं, यह स्थिति देर रात तक साफ नहीं हो सकी है। अधिकारी ने बताया कि बुधवार को साफ हो जाएगा कि पार्षद सीट के लिए भरे गए नामांकन कितने सही पाए गए हैं।

मेयर के सभी 13 प्रत्याशियों के पर्चे सही
प्रमिला पांडे (बीजेपी), वंदना वाजपेयी, (सपा), आशनी अवस्थी, (कांग्रेस), अर्चना निषाद (बसपा), बीना देवी (जन अधिकारी पार्टी), दरखशा (अरबन एंड रुरल पार्टी), शहाना परवीन, (एआईएमआईएम), इस्मा जहीर, (आम आदमी पार्टी), सोनी (इंडियन मुस्लिम यूनियन लीग), रानी (निर्दलीय), देवकी कुशवाहा (निर्दलीय), अनीता देवी (निर्दलीय) और वंदना बाजपेयी(निर्दलीय) आदि।


नगर पंचायत बिठूर में 48
नगर पंचायत बिठूर अध्यक्ष के लिए डॉ। निर्मला सिंह (बीजेपी), प्रवेशिका (सपा), प्रदीप कुमार द्विवेदी (कांग्रेस), राजेन्द्र प्रसाद (बसपा), श्रीनाथ उर्फ राम जी द्विवेदी (आप), ऊषा देवी, राना समरेन्द्र सिंह और शिवप्रसाद (निर्दलीय) कैंडीडेट हैं, जबकि सदस्य सीट के लिए कुल कैंडीडेट की संख्या चालीस है।

नगर पंचायत शिवराजपुर में 72
नगर पंचायत शिवराजपुर अध्यक्ष के लिए गीता (बीजेपी), रागिनी (आप), रंजना (सपा), सोनतारा (बसपा), सपना (कांग्रेस), अनीता, अंजुम अलका सिंह, आरती सिंह, ज्योति, ज्योति सिंह, निर्मला कटियार, निशा, मंजू, रेखा गुप्ता, लक्ष्मी, शिखा सिंह, शालिनी, शालिनी यादव और शहाना बेगम (निर्दलीय) चुनाव लड़ रही है। वहीं, सदस्य सीट के लिए कुल 52 कैंडीडेट हैं।

घाटमपुर नगर पालिका में 108
घाटमपुर नगर पालिका अध्यक्ष के लिए शिखा शर्मा (बीजेपी), शकुन्तला (बसपा), चन्द्रकांती (सपा), गजाला तबस्सुम (ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन), निशा सचान, सुधा और स्नेहलता (निर्दलीय) और घाटमपुर नगर पालिका सदस्य के लिए 101 कैंडीडेट हैं।

नगर पालिका बिल्हौर में 93 कैंडिडेट
नगर पालिका बिल्हौर अध्यक्ष के लिए अफजाल हसन (आप), कौशल किशोर (बीजेपी), वरुणा (कांग्रेस), शहाबुद्दीन (जन अधिकार पार्टी), अनवर हसन, अमित कुमार, आशीष सिंह चटरु, मो। इकलाख, उपसना अवस्थी, गजाला बेगम, गणेश शंकर सिंह, पंकज कुमार सिंह, फरहा, राना, मो। शहजाद, मो। शादाब खान, साधना सिंह, शानू, सुमन यादव और सुमित कुमार (निर्दलीय) और सदस्य सीट के लिए कुल 73 कैंडीडेट हैं।

एक नजर में
- 13 महापौर पद के लिए
- 20 नगर पालिका बिल्हौर अध्यक्ष
- 73 नगर पालिका बिल्हौर सदस्य
- 07 घाटमपुर न। प। अध्यक्ष सीट नामांकन
- 101 घाटमपुर न। प। सदस्य सीट नामांकन
- 08 बिठूर न। प। अध्यक्ष सीट नामांकन
- 40 बिठूर न। प। सदस्य सीट नामांकन
- 20 नगर पंचायत शिवराजपुर अध्यक्ष
- 52 नगर पंचायत शिवराजपुर सदस्य
- 334 कुल कैंडीडेट की संख्या

Posted By: Inextlive