नगर निगम की लापरवाही के चलते पनकी स्थित कछुआ तालाब में लगभग 125 साल के कछुए की मौत हो गई. इसकी मुख्य वजह तालाब में पानी न भरना बताया जा रहा है. पिछले एक हफ्ते से तालाब सूखा था. कछुआ तालाब कैंपस में स्थित नागेश्वर मंदिर के महंत देवी दयाल पाठक का कहना है कि नगर निगम यहां का रखरखाव करता है. यहां पर पानी के लिए ट्यूबवेल लगाया गया है लेकिन अभी तक बिजली का कनेक्शन नहीं दिया गया है.


कानपुर (ब्यूरो) जिस कारण तालाब में बीते एक हफ्ते से पानी नहीं भरा गया। वहीं, मामला संज्ञान मे आने के बाद नगर निगम अब तालाब की खुदाई का काम शुरू करा दिया है। पास में लगे हुए छोटे सबमर्सिबल पंपों से तालाब में पानी भरना भी शुरू कर दिया है। इस संबंध में मेयर प्रमिला पांडे ने कहा कि ये बेहद दुखद है, इसकी जांच कराकर नगर आयुक्त से रिपोर्ट ली जाएगी। बता दें तालाब के सुंदरीकरण के कार्य के चलते साल 2020 में लगभग सौ साल पुराने कछुए की मौत हो गई थी।

Posted By: Inextlive