सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि स्मार्ट सिटी में बने इंटीग्रेटेड कंट्रोल कमांड सेंटर के जरिए सिटी को स्मार्ट बनाया जा रहा है. सेफ सिटी के तहत कानपुर सिटी समेत 18 शहरों को सेफ सिटी बन रहा है. जगह-जगह हर चौराहे पर निगरानी रखी जाएगी. उन्होंने अपराधियों को चेतावनी दी है कि अब कोई भी अपराधी क्राइम कर भाग नहीं सकेगा उसे अगले चौराहे पर पकड़ लिया जाएगा. सीसीटीवी कैमरों की मदद से पुलिस उसे पहचान लेगी और अगले चौराहे पर पहुंचने से पहले ही ढेर कर चुकी होगी.


कानपुर (ब्यूरो) शहर की सुरक्षा व्यवस्था को बनाए रखने के लिए सेफ सिटी के तहत एक हजार कैमरा लगाने की प्लानिंग है। इसे लेकर स्मार्ट सिटी में जोरों शोर से तैयारियां चल रही है। इसके लगने से सिटी के चौराहे सेफ जोन में आ जाएंगे। यानी अब किसी भी अपराधी को क्राइम कर भागना आसान नहीं होगा। पिछले दिनों महिला एवं बाल सुरक्षा विंग की महानिदेशक नीरा रावत ने स्मार्ट सिटी ऑफिस के निरीक्षण के दौरान कैमरा लगाने के आदेश दिया था। जिसे अब स्मार्ट सिटी के तहत लागू किया जाना है।

1000 कैमरों को लगाने का टारगेट
सिटी में सर्विलांस के लिए कुल 1000 कैमरों को स्थापित किया जाना है। इसके लिए अब साफ्टवेयर, तकनीकी सुविधाओं व हार्डवेयर की आवश्कयताओं को पूरा किया जा रहा है। बता दें कि वर्तमान में स्मार्ट सिटी के तहत डेढ़ सौ अधिक कैमरे लगे हैं, लेकिन मेट्रो कार्य के चलते अधिकतर खराब या फिर बंद पड़े हैं, ऐसे में अपराधी वारदातों को अंजाम देकर आसानी से फरार हो जा रहे हैं। इससे बचने और क्राइम को कंट्रोल करने के लिए एक हजार कैमरे लगाने का खाका तैयार किया गया है। अधिकारियों के मुताबिक, जल्द ही इसपर काम शुरू हो जाएगा।

Posted By: Inextlive