Coronavirus Vaccination in Kanpur: 100 वैक्सीनेशन सेंटर के नाम तय
KANPUR: Coronavirus Vaccination in Kanpur: कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं। कानपुर में 100 वैक्सीनेशन सेंटर बनाए गए हैं। सेंटर्स की लिस्ट फाइनल हो गई है। सबसे अधिक 10 वैक्सीनेशन सेंटर हैलट में हैं। वहीं उर्सला हॉस्पिटल में 5 सेंटर बनाए गए हैं। गवर्नमेंट हॉस्पिटल्स, सीएचसी व पीएचसी के अलावा प्राइेट नर्सिग होम और मेडिकल कालेज में भी वैक्सीनेशन सेंटर बनाए गए हैं। सेना, रेलवे व ईएसआई के हॉस्पिटल्स को भी सेंटर बनाया गया है। जिससे वैक्सीनेशन के दौरान कोविड-19 प्रोटोकॉल को आसानी से फॉलो कराया जा सके।
100 टीमें बनाईगौरतलब है कि कोरोना से बचाव की वैक्सीन लगाने के लिए 100 टीमें बनाई गई है। हर एक टीम को 100 लोगों का वैक्सीनेशन करना है। इस तरह कुल मिलाकर एक दिन में 10 हजार लोगों को वैक्सीनेशन करना है। शुरूआत में सबसे पहले डॉक्टर, पैरामेडिकल आदि को मिलाकर लगभग 19 हजार हेल्थ वर्कर्स को वैक्सीन लगाई जाएंगी। इसके बाद फ्रंट लाइन वर्कर्स और बुजुर्गो को वैक्सीन लगेगी। अन्य लोगों को इसके बाद वैक्सीन लगेगी।
यहां होगा वैक्सीनेशन प्राइवेट हॉस्पिटल, नर्सिगहोम--सेंटर रीजेंसी सर्वोदय-01 रीजेंसी गो¨वद नगर-01 रीजेंसी सिटी सेंटर-01 न्यू लीलामनी-03 मधुराज-02 आरके देवी-02 केएमसी- 02 मधुलोक-02 एसपीएम-02 प्रखर-01 जीटीबी-01 अंजली-01 फाचूर्न- 01 कुलवंती-01 डेज हॉस्पिटल-01 टॉरस हॉस्पिटल-01 पीपीएम-01 -------------- हॉस्पिटल-- वैक्सीनेशन सेंटरहैलट -10
उर्सला-05 डफरिन-03 कांशीराम-02 केपीएम-01 सेवन एयर फोर्स- 05 लोको हॉस्पिटल -02 ईएसआई जाजमऊ- 05 बीमा अस्पताल किदवई नगर -01 रामा मेडिकल कॉलेज-10 नारायणा मेडिकल कॉलेज-05 -सीएचसी सरसौल, बिधनू, कल्याणपुर, बिल्हौर, शिवराजपुर, चौबेपुर, ककवन, घातमपुर, भीतरगांव एवं पतारा में 1-1 सेंटर -------- यहां भी होगा वैक्सीनेशन अर्बन पीएचसी -सेंटर सीसामऊ-01 नेहरू नगर-01 टीबी हास्पिटल कि.नगर-01 जागेश्वर हॉस्पिटल गो¨वद-02 बीएन भल्ला हॉस्पिटल बाबूपुरवा-01 चाचा नेहरू हॉस्पिटल कोपरगंज-01 कोरोना वैक्सीनेशन की तैयारियां कम्प्लीट है। वैक्सीनेशन सेंटर्स भी फाइनल किए जा चुके हैं। - डॉ। अनिल मिश्रा, सीएमओ, कानपुर नगर।