- टीचर्स ने कहा, डीआइओएस सर इलाज के लिए नहीं हैं रुपए, सैलरी दीजिए

- शिक्षक संगठन के पदाधिकारी बोले आपदा में परेशान कर रहे डीआईओएस

KANPUR: कोरोना महामारी चल रही है। हमारे बैंक अकाउंट में रुपए नहीं है। डीआईओएस सर कृपया सैलरी दीजिए। शहर के 141 सरकारी माध्यमिक कॉलेजों के 10 हजार शिक्षक और कर्मी, यह गुहार डीआईओएस से लगातार लगा रहे हैं, पर अभी तक उन्हें अप्रैल का वेतन नहीं मिला है। जैसे, उन्हें मार्च का वेतन अप्रैल के अंत में मिला था, ठीक वही स्थिति उनके सामने इस महीने भी है।

संक्रमित हैं इलाज कैसे कराएं

काकादेव निवासी शिक्षणेत्तर कर्मी संतोष तिवारी ने कहा कि वह 30 अप्रैल को कोरोना संक्रमित हो गए थे, इलाज के लिए खाते में रुपए नहीं थे। डीआईओएस से उन्होंने वेतन के लिए बात की, पर सटीक जवाब नहीं मिला। इसी तरह यूपी माध्यमिक शिक्षक संघ शर्मा गुट के जिलाध्यक्ष राकेश तिवारी एक शिक्षक की मदद करना चाह रहे थे, पर वेतन न मिलने के चलते मदद नहीं कर सके। शर्मा गुट के प्रदेशीय मंत्री हेमराज सिंह गौर ने कहा, कि आपदा के इस दौर में भी डीआईओएस शिक्षकों को परेशान कर रहे हैं।

'' 25 से अधिक कॉलेजों के टीचर्स की सैलरी जारी कर दी गई है, जल्द ही अन्य कॉलेजों की भी सैलरी भेज दी जाएगी.''

सतीश तिवारी, डीआईओएस

Posted By: Inextlive