कल से 10 लाख लोगों को पानी मिलने की उम्मीद
-मकराबर्टगंज में लीकेज के चलते गंगा बैराज से 6 करोड़ लीटर वाटर सप्लाई तीन दिन से है बंद
-लाखों घरों को लो प्रेशर से सप्लाई हुआ पानी, 24 घंटे बाद वाटर सप्लाई की उम्मीदKANPUR: लीकेज की वजह से बैराज से म् करोड़ लीटर वाटर सप्लाई तीन दिनों से बंद है। पानी न मिलने से लोग वेडनेसडे को भी परेशान रहे। कंपनीबाग चौराहा और मकराबर्टगंज के पास ख् जगह लीकेज होने के कारण गंगा बैराज से छह करोड़ लीटर पानी की सप्लाई पिछले ख् दिनों से बंद है। साउथ और नॉर्थ एरिया की क्0 लाख जनता को पीने के पानी के लिए जूझना पड़ रहा है। पानी भरने के लिए लोगों की लाइन सुबह से ही हैंडपंप और सबमर्सिबल पंपों में लगी रही। वहीं कई जगह लोगों ने पड़ोस के घर में लगे सबमर्सिबल पंप से पानी लेकर काम चलाया। जल निगम के परियोजना प्रबंधक शमीम अख्तर ने बताया कि लीकेज ठीक करने के कारण बैराज से वाटर सप्लाई बंद है। फ्राइडे तक लाइन चालू हो सकेगी।
इन एरियाज में नहीं पहुंचा पानी काकादेव, सर्वोदय नगर, रावतपुर, फूलबाग, सिविल लाइंस, गुजैनी, विजयनगर, शास्त्रीनगर, चमनगंज, गो¨वद नगर, बर्रा, विश्वबैंक, साकेत नगर, दादानगर, रामबाग समेत अन्य एरियाज में वाटर सप्लाई प्रभावित है।अलग खबर के रूप में या बॉक्स
ख्8 दिन बाद ट्रीटमेंट प्लांट शुरू
बीते ख्8 दिनों से बंद चल रहे गुजैनी वाटर ट्रीटमेंट प्लांट से वाटर सप्लाई वेडनस डे से शुरू हो गया। इससे साउथ सिटी के फ् लाख लोगों को वाटर सप्लाई नॉर्मल हो गई। अब दोनों टाइम पानी मिल सकेगा। जलकल अधिशाषी अभियंता कुमार गौरव ने बताया कि 9 दिसंबर से दादानगर नहर की सिल्ट निकालने के चलते ¨सचाई विभाग की पानी बंद कर दिया था। इस वजह से बर्रा, रतनलालनगर, दबौली, गुजैनी, उस्मानपुर, फजलगंज औद्योगिक क्षेत्र, साकेत नगर, आजाद कुटिया सहित दर्जन भर महोल्लों में पानी की प्रॉब्लम थी। दादानगर नहर से पानी प्लांट में आ गया है।