चूहों की 'खुराक' न बन जाएं 1.40 करोड़ रुपए
-ट्रेन में मिला रुपयों से भरा बैग चार दिन से जीआरपी थाने रखा, हर तरफ चूहों का है आतंक
KANPUR। 1.40 करोड़ रुपए से भरे बैग के असली मालिक का पुलिस अभी तक पता नहीं लगा पाई है लेकिन बैग को संभालना जीआरपी के लिए मुश्किल हो रहा है। क्योंकि जीआरपी इंस्पेक्टर राममोहन राय की कोशिश के बावजूद पैसा न तो रिजर्व बैक में जमा हो सका और न ही ट्रेजरी में। बैग बीते चार दिनों से जीआरपी थाने के वेयर हाउस में रखा है। लेकिन, पूरे स्टेशन परिसर के साथ थाने में भी चूहों का आतंक है। इसलिए जीआरपी इंस्पेक्टर को चिंता सता रही है कि कहीं 1.40 करोड़ रुपए चूहों की 'खुराक' न बन जाए। इनकम टैक्स की टीम का नो रिस्पांस16 फरवरी को बैग मिलने के बाद जीआरपी ने इनकम टैक्स को सूचना दी थी। 18 फरवरी को इनकम टैक्स की टीम पहुंची थी लेकिन बाद में पैसा जमा करने की बात कह चली गई। इंस्पेक्टर रकम को जमा कराने के लिए कई अधिकारियों के दरवाजे खटखटा चुके हैं।
स्टेशन में चूहों का काफी आतंक है। वेयर हाउस की हालत खराब होने से यहां पर भी काफी चूहे हैं। ऐसे में कोई नुकसान न हो इसलिए पैसों को जल्द से जल्द जमा कराने का प्रयास कर रहे हैं।
राम मोहन राय, इंस्पेक्टर जीआरपी थाना