थर्ड वेव में दवाओं के लिए मिले 1.35 करोड़
-पेशेंट्स के इलाज के लिए खरीदी जांएगी जरूरी दवाएं
KANPUR: कोरोना संक्रमण की संभावित थर्ड वेव से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग हर स्तर पर तैयारी कर रहा है। ऑक्सीजन और पर्याप्त बेड से लेकर दवाइयों का इंतजाम किया जा रहा है। इसी कड़ी में थर्ड वेव में पेशेंट्स के इलाज के लिए जरूरी दवाओं और कंज्यूमेंबल आइटम्स की खरीद के लिए शासन ने जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज को 1.35 करोड़ रुपए का फंड दिया है। जीएसवीएम की वाइस प्रिंसिपल डॉ.रिचा गिरि ने जानकारी दी कि इस फंड से कोरोना के साथ ही ब्लैक फंगस के इलाज के लिए जरूरी दवाएं जैसे एंफोटेरेसिन बी इंजेक्शन, आईयूआईजी जैसी दवाएं खरीदी जाएंगी। मालूम हो कि शासन ने प्रदेश के सभी सरकारी मेडिकल कॉलेजों में कोरोना की थर्ड वेव को लेकर दवाओं की उपलब्धता के लिए कुल 95 करोड़ रुपए का फंड जारी किए हैं।