जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी पर जानलेवा हमला
- गगहा थाना के वार्ड नं। 53 में हुई वारदात
- मंगलवार सुबह बाइक सवार बदमाशों ने की फायरिंग द्दन्द्द॥न्: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण के मतदान से ठीक पहले वार्ड नं। 53 के प्रत्याशी पर जानलेवा हमला किया गया। जनसंपर्क के लिए जा रहे प्रत्याशी कुलदीप यादव को बाइक सवार बदमाशों ने मंगलवार सुबह गोली मारी। घायल कुलदीप ने 100 नंबर पर कॉल किया लेकिन फोन नहीं उठा। हल्का सिपाही को फोन करने पर पुलिस आई। कुलदीप की कार से खोखा बरामद किया गया है। पुलिस ने कुलदीप की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया है। कार रोकी तो चला दी गोलीकुलदीप रोज सुबह मोटरसाइकिल से जनसंपर्क करने निकलते थे। इधर कुछ दिनों से बढ़ी ठंड के चलते अपनी कार का इस्तेमाल करने लगे थे। मंगलवार सुबह करीब पौने पांच बजे अकेले गाड़ी चलाते हुए उच्चरपार गांव के पास पहुंचे ही थे कि बाइक सवार दो व्यक्ति आते दिखे। चुनाव में उनसे मिल लें, इस नाते उन्होंने कार रोक दी। बदमाश कार के पास आए, उनमें से एक ने पिस्टल निकालकर कुलदीप पर फायर झोंक दिया। गोली शीशे को भेदते हुए बाहर निकल गई। जान बचाकर भागना चाहा तो गाड़ी एक खेत में लुढ़क गई। आवाज सुनकर गांव के लोगों को आता देख बदमाश बाइक पर बैठ फरार हो गए।
कंट्रोल रूम हुआ फ्लॉप कुलदीप यादव ने घटना के तत्काल बाद 100 नं पर कॉल किया, लेकिन फोन नहीं उठा। फिर उन्होंने हल्के के सिपाही रामजी यादव को फोन किया। जिसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची। कुलदीप की कार से पिस्टल का एक खोखा बरामद किया गया है। पीडि़त की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ आईपीसी की धारा 307 के तहत मुकदमा दर्ज किया है। सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची थी। बदमाशों की तलाश की जा रही है। मामले से उच्चाधिकारियों को अवगत करा दिया गया है। दिनेश कुमार मिश्र, प्रभारी दरोगा, गगहा