ICSE Result 2023 : दसवीं में यूसुफ का 'कमाल', 99.2 परसेंट माक्र्स के साथ जिले में किया टॉप
गोरखपुर (ब्यूरो)।यूसुफ ने 99.2 परसेंट माक्र्स हासिल कर जिला टॉप किया। इनके अलावा जिले में सबसे अधिक लिटिल फ्लावर स्कूल चरगांवा की संस्कृति त्रिपाठी को 98.80, सेंट जोसेफ स्कूल गोरखनाथ के अनन्य सिंह 98.4, एचपी चिल्ड्रेन एकेडमी के दो जुड़वा भाई राघव खेतान और निलेश खेतान को एक बराबर 98.2 परसेंट माक्र्स मिले। गोरखपुर जिले में कुल 19 स्कूलों के 3 हजार स्टूडेंट ने हाईस्कूल बोर्ड एग्जाम दिया था।तीन बजे जारी हुआ रिजल्ट
रविवार को तीन बजे रिजल्ट जारी हुआ। जिसके बाद गोरखपुर स्कूलों में हलचल शुरू हो गई। सभी टीचर्स अपने-अपने स्कूल का रिजल्ट देखते रहे। वहीं घर पर बैठे-बैठे अधिकतर स्टूडेंट ने बोर्ड की वेबसाइट पर अपना रिजल्ट देख लिया। इसके बाद पैरेंट्स को साथ लेकर सफल स्टूडेंट स्कूल पहुंचे। स्कूल में टीचर्स और प्रिंसिपल ने सभी सफल स्टूडेंट को मिठाई खिलाकर बधाई दी। स्टूडेंट भी टीचर्स से आशीर्वाद लेते रहे। वहीं बच्चों के साथ पहुंचे पैरेंट्स उनकी फोटो बनाते रहे। उनका कहना था कि हम लोगों के लिए आज का दिन बच्चों ने उनके लिए यादगार बना दिया। बच्चे की सफलता पर पैरेंट्स बहुत ही खुश नजर आए। सोशल मीडिया पर शेयर की फोटो
स्कूल में सभी सफल स्टूडेंट अपने फ्रेंड्स के साथ खूब सेल्फी ली। जिसे सोशल मीडिया पर शेयर भी की। हाईस्कूल पास करने वाले अधिकतर स्टूडेंट का कोचिंग से कोई ताल्लुक नहीं है। सभी सेल्फ स्टडी पर विश्वास करते है। हाईस्कूल की सफलता के बाद अब वे इंटर की तैयारी में जुट गए।