कैंपियरगंज इलाके के ग्राम बान टोला जलारी में एक युवक की हत्या कर फेंकी गई लाश मिली है. युवक कल रात से ही घर से गायब था. सुबह उसकी लाश गांव के बाहर पोखरे के पास मिली. उसके नाक और कान से खून बह रहा था.


गोरखपुर (ब्यूरो)।शरीर पूरी तरह अकड़ा हुआ था। ऐसे में आशंका है कि उसकी गला दबाकर हत्या की गई है। घटनास्थल पर संघर्ष के भी निशान मिले हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने जांच पूरी करने के बाद शव कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। हालांकि, अभी परिवार की ओर से पुलिस को कोई तहरीर नहीं मिली है। युवक की गांव में एक महिला से संबंध होने की बात सामने आई है। फिलहाल पुलिस महिला को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।पिंटू को पत्नी संग रंगे हाथों पकड़ा था पति


कैंपियरगंज इलाके के ग्राम बान टोला जलारी के रहने वाले हरिराम साहनी का बेटा पिंटू साहनी (30) मजदूरी का काम करता था। वह शादीशुदा था और उसके 3 बच्चे भी है। गांव वालों के मुताबिक, गांव की एक महिला से उसका काफी दिनों से संबंध चल रहा था। महिला का पति भी बाहर रहकर काम करता है। दो साल पहले पति गांव आया था। इस दौरान उसने दोनों को रंगे हाथों पकड़ा भी था। रेप के मामले में जेल भी गया था पिंटू

जिसके बाद पति के दबाव में महिला ने पिंटू के खिलाफ रेप का केस भी दर्ज कराया था। इस मामले में पिंटू जेल भी गया था। हालांकि, जांच के दौरान केस से रेप की धारा हट गई। फिलहाल गांव में महिला अकेली है। दो महीने पहले उसका पति फिर काम पर बाहर चला गया है। रात घर नहीं लौटा था पिंटूपरिवार के लोगों के मुताबिक, पिंटू गुरुवार की शाम घर से निकला और तभी से वापस नहीं लौटा। परिवार के लोग पूरी रात उसकी तलाश करते रहे। लेकिन, उसका कुछ भी पता नहीं चला। सुबह ग्रामीणों ने देखा कि गांव के बाहर स्थित पोखरे के पास पिंटू की लाश पड़ी है। उसके शरीर पर चोट के निशान थे। नाक और कान से खून बह रहा था। महिला से संबंधों में हत्या का शकगांव वालों की सूचना पर परिवार के लोग भी पहुंच गए और इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की पड़ताल में जुट गई। गांव वाले इस हत्या को महिला से पिंटू के संबंध को जोड़कर देख रहे हैं। मामले की जांच की जा रही है। फिलहाल युवक की एक महिला से अवैध संबंध होने की बात सामने आ रही है। हालांकि, अभी परिवार की तरफ से कोई तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलते ही केस दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

- मनोज कुमार अवस्थी, एसपी नार्थ

Posted By: Inextlive