झंगहा के अमडिहा गांव की घटना

-पुलिस ने मृतक अनिरुद्ध की पत्नी लता पासवान की तहरीर पर ग्राम प्रधान समेत सात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज

-पुलिस ने प्रधान समेत छह लोगों को किया अरेस्ट

झंगहा एरिया के अमडिहा गांव में तेज बाइक चलाने के विवाद में दो परिवारों के बीच जमकर मारपीट हुई जिसमें अनिरुद्ध पासवान (32) की पीटकर हत्या कर दी गई। जबकि भाई सोनू, पिता फागू और मां को गंभीर रूप से चोट आई है। पुलिस ने मृतक अनिरुद्ध की पत्नी लता पासवान की तहरीर पर ग्राम प्रधान समेत सात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर प्रधान जगदीश पासवान, संदीप पासवान, शेरू पासवान और चार महिलाओं को अरेस्ट कर लिया है। उधर, मौत के बाद नाराज घरवालों ने ग्रामीणों के साथ शव लेकर थाने पर प्रदर्शन किया और फिर सीओ चौरीचौरा ने उन्हें गिरफ्तारी की जानकारी दी। जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। पुलिस ने फिलहाल मारपीट के बाद दी गई तहरीर के आधार पर मारपीट की धाराओं में ही केस दर्ज किया था। अब हत्या की धारा बढ़ाई जाएगी। गांव में एहतियातन पुलिस फोर्स लगा दी गई है।

जानकारी के मुताबिक, अनिरुद्ध का छोटा भाई बबलू बाइक लेकर बुधवार की सुबह छह बजे के करीब घर से किसी काम के लिए निकला था। इसी दौरान सतहवां पुल पर पहुंचा था कि आरोपित जगदीश पासवान, विशाल, अच्छे आदि ने उसे बाइक तेज चलाने से मना किया। जिस पर उसने भी गाली दे दी थी। इसी बात पर दोनों पक्ष में विवाद शुरू हो गया। मारपीट की सूचना पर भाई अनिरुद्ध, मां, सोनू और पिता भी पहुंच गए। दोनों से हुई मारपीट में अनिरुद्ध के सिर में गंभीर चोट आ गई। मारपीट होता देख कुछ ग्रामीण भी पहुंच गए और फिर घायल को एंबुलेंस की मदद से लेकर लखनऊ जा रहे थे कि रास्ते में ही मौत हो गई। मौत के बाद डेडबॉडी लेकर घरवाले सीधे झंगहा थाने पहुंच गए और वहां पर प्रदर्शन करने लगे। करीब एक घंटे हंगामा के बाद सीओ चौरीचौरा पहुंची और गिरफ्तारी की जानकारी देते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।

इनके खिलाफ दर्ज हुआ है केस

शंभू पासवान, अनूप पासवान, संदीप पासवान, अंदीप पासवान, विशाल, जगदीश और अंगुर के खिलाफ केस दर्ज कर किया है।

आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज कर गिरफ्तारी कर ली गई है। बुधवार की सुबह तहरीर के आधार पर मारपीट दर्ज किया गया था अब धारा बढ़ाई जाएगी।

अरविंद पांडेय, एसपी नार्थ

Posted By: Inextlive