Gorakhpur News : YPA के Personality Development Workshop में यूथ ने सीखे पर्सनालिटी डेवलपमेंट के फंडे
गोरखपुर (ब्यूरो)। व्यक्तित्व विकास हर एक व्यक्ति के लिए अत्यंत ही जरूरी है। यह बातें शुक्रवार को यूथ पॉवर एसोसिएशन के स्मार्ट युवा अभियान के अंतर्गत आयोजित 30 दिवसीय पर्सनालिटी डेवलपमेंट वर्कशॉप के उदघाट्न सत्र के अवसर पर चीफ गेस्ट ज्योतिषाचार्य पं। नरेंद्र उपाध्याय ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहीं। उन्होंने कहा कि जब हम अपने व्यक्तित्व के विकास के प्रति सजग रहेंगे तभी अपनी क्षमताओं का सही आकलन कर सकते हैं।शक्तियों को पहचानें
स्पेशल गेस्ट पूर्व मेयर डॉ। सत्या पांडेय ने कहा कि हमें अपने अंदर छिपी हुई शक्तियों को पहचान कर उसको और अधिक निखारने का कार्य करना होगा। सिनर्जी कैंसर इंस्टीट्यूट एंड सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल की डायरेक्टर डॉ। अंजली जैन व डॉ। सौरभ मिश्रा ने संयुक्त रूप से सम्बोधित करते हुए कहा कि यूथ पॉवर एसोसिएशन की पर्सनालिटी डेवलपमेंट वर्कशॉप की यह मुहिम अत्यंत सराहनीय है। आज के समय मे युवाओं के लिए व्यक्तित्व विकास का यह वर्कशॉप उनके कॅरियर को सवारने में मील का पत्थर साबित होगी।30 युवाओं की होगी ट्रेनिंग
वाईपीए के अध्यक्ष शिव प्रसाद शुक्ला ने कहा कि इस 30 दिवसीय वर्कशॉप में 150 से अधिक युवाओं ने आवेदन किया था। जिसमें 30 का चयन करके उनको 30 दिन तक 3 घंटे प्रतिदिन प्रशिक्षित किया जाएगा। इसमें एक घंटा लेक्चर, एक घंटा एक्टिविटी व एक घंटा सेशन के लिए रखा गया है जिसमें अपने-अपने क्षेत्रों के विषय विशेषज्ञ प्रतिदिन युवाओं को प्रशिक्षित करेंगें। संचालन नुक्कड़ नाटक इंचार्ज सार्थक शुक्ला ने किया। इस अवसर पर सिनर्जी कैंसर इंस्टीट्यूट एंड सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल के जीएम मनी सिंह, डिप्टी मैनेजर प्रमोद दुबे, वाईपीए कम्युनिकेशन हेड कीर्ति शाह, स्वयं सेवक अमन सिंह, प्रेमलता यादव व अमन कुमार सहित प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले युवा उपस्थित रहे।