नए वोटर्स बदल देंगे समीकरण
- पांच सालों में जिले में बने करीब ढाई लाख यूथ वोटर
- चुनाव में युवा होंगे राजनीति की धुरी, सबकी टिकीं नजरें GORAKHPUR : इस बार का पंचायत चुनाव 2010 के चुनावों से बिलकुल अलग है। पिछली बार जहां सोशल मीडिया का इतना हल्ला नहीं था, वहीं युवाओं में भी वोटिंग को लेकर जोश नहीं दिखा। पिछले पांच साल में जिले में युवा वोटर बढ़े हैं। सोशल मीडिया की ग्रामीण क्षेत्रों तक पहुंच बढ़ी है। कैंडिडेट्स का प्रोफाइल खंगाला जा रहा है, उनका इतिहास देखा जा रहा है। ये सब कर रहे हैं नए जमाने के वोटर्स। वे बदलाव भी चाहते हैं और उनमें बदलाव करने का माद्दा भी है। जिले के हर ब्लाक में हजारों नए वोटर्स एड हुए हैं। अपने प्रत्याशी को लेकर उनकी अपनी कसौटियां जिनपर वे सभी को परख रहे हैं। युवा बदलेंगे समीकरणदिल्ली के विधानसभा चुनाव की तरह यूपी के पंचायत चुनाव में भी युवा बड़ा बदलाव चाहते हैं। आजादी के इतने सालों बाद भी गांवों की दुर्दशा को लेकर आक्रोशित युवा इस बार वोटिंग में सक्रिय भागीदारी कर गांवों की तस्वीर बदलना चाहते है। बड़हलगंज ब्लाक के 20 वर्षीय विवेक और गोला ब्लाक के मनीष ने बताया कि युवाओं को व्यवस्था बदलने के लिए आगे आना चाहिए। उनका मानना है?कि राजनीति में सक्रिय होकर बदलाव लाया जा सकता है, इससे दूर होकर नहीें।
कैसा हो उम्मीदवार जिले के युवा वोटर्स के मन में अपने कैंडिडेट की छवि बड़ी साफ है। वोट उसी को जो पढ़ा-लिखा है, क्षेत्र का विकास करने में सक्षम है और उसके पास विजन है। हर ब्लाक में बढ़े वोटर ब्लाक नए वोटर चागागवां 36939 भटहट 18283 सरदारनगर 18856 खोराबार 28805 पिपराइच 16752 पिपरौली 12905 सहजनवा 12785 पाली 13033 कैम्पियरगंज 18207 जंगल कौडिया 13179 बेलघाट 11922 खजनी 10693बासगांव 8564
ब्रह्मपुर 4653 उरुवां 9098 गोला 2208 गगहा 3175 बड़हलगंज 4496 कौड़ीराम 6861 जो कैंडिडेट पढ़ा लिखा होगा, अपनी सिक्योरिटी में गनर नहीं लगाया होगा। जिस प्रत्याशी के पास क्षेत्र के लिए कोई विजन होगा, उसे वोट देंगे। कौन प्रत्याशी गांव आ रहा है, कौन नहीं लोग देख रहे हैं। बीबू मिश्रा, कैम्पियरगंज ब्लाक चुनाव के दौरान विकास की गंगा बहाने का दावा करने वाले जिला पंचायत सदस्य जीतने के बाद खुद के विकास में लग जाते हैं। इसके लिए कैंडिडेट के बारे में पूरी तरह पता करके वोट देंगे। पंकज कुमार, गोला ब्लाक