Murder For Berries: जामुन खाने को लेकर कहासुनी, युवक की चाकू से गोदकर हत्या
गोरखपुर (ब्यूरो)। बांसगांव एरिया के अडऱौली के रहने वाले इंद्रासन चौहान और नंदलाल यादव के परिवार से जामून को लेकर आपस में विवाद हो गया। इसकी शिकायत भी थाने में की गई। पुलिस ने मामले में एनसीआर दर्ज कर लिया। शनिवार की रात आरोपी रवि शंकर यादव नंदलाल के दरवाजे पर पहुंच गया। इसी बात को लेकर बहन संध्या (21) और गायत्री (18) पर चाकू से हमला कर दिया। बहनों पर हमला होते देख भाई प्रभुनाथ चौहान (22) बचाने आ गया। लेकिन हमलावरों ने उसे घेरकर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। प्रभुनाथ के पेट में कई बार चाकू से गोदा गया, जिससे वह वहीं गिर गया।वीडियो बनाने को लेकर मृतक ने की थी आपत्ति
मिली जानकारी के अनुसार मृतक प्रभुनाथ ने वीडियो बनाने के लेकर आपत्ति की थी। इसी बात की लेकर गांव के रवि शंकर यादव के बीच विवाद हो गया। आरोपी अपने घर लौट गया। थोड़ी देर बात चाकू लेकर उसके दरवाजे पर पहुंचा और प्रभुनाथ पर हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया। रास्ते में तोड़ा दम
इस बीच गांव के कुछ लोग उस तरफ दौड़े तो हमलावर भाग गए। परिजन घायल प्रभुनाथ को कौड़ीराम के एक प्राइवेट अस्पताल पर ले गए। जहां से डॉक्टरों ने उसकी हालत गंभीर देख उसे पहले जिला अस्पताल और फिर बीआरडी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। मेडिकल कॉलेज पहुंचते ही उसकी रास्ते में मौत हो गई। इस बीच सूचना पाकर पुलिस भी पहुंच गई और शव कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। ओरोपी रवि शंकर यादव को अरेस्ट कर लिया गया है। शव का पोस्टमॉर्टम कराया जा रहा है। तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर लिया गया है। अन्य की तलाश जारी है। - सत्यप्रकाश सिंह, इंस्पेक्टर बांसगांव