- बुढि़या माई मंदिर के पास लूट की कर रहे थे कोशिश

- बदमाशों को युवक ने दिया करारा जवाब

- बाइक, असलहा छोड़कर जंगल में भागे बदमाश

GORAKHPUR:

कुसम्हीं जंगल में लूट की कोशिश करने वाले बदमाश राहगीर युवक के हौसले से हारकर भाग गए। असल में यह कहानी पूरी फिल्मी है। जंगल में एक बिजनेसमैन को कुछ बदमाशों ने दबोच रखा था। तभी वहां दूसरा युवक पहुंचता है। हालात को देख वह बदमाश युवक से भिड़ गया। युवक की दिलेरी से बदमाशों के छक्के छूट गए। बदमाश असलहा और बाइक छोड़कर जंगल में फरार हो गए। घटना शनिवार सुबह करीब 10 बजे हुई। पीडि़त की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करके पुलिस जांच में जुटी है।

कपड़ा कारोबारी हैं दिलीप

कुशीनगर, सुकरौली बाजार निवासी दिलीप कुमार रेडीमेड कपड़ों का कारोबार करते हैं। कस्बे में आंचल गारमेंट्स नाम से उनकी दुकान है। दिवाली की तैयारी में खरीदारी करने के लिए दिलीप गोरखपुर आ रहे थे। कुसम्ही जंगल में नेचुरल कॉल के लिए रुके थे। तभी पीछे से आए बाइक सवार तीन बदमाशों ने दबोच लिया। दिलीप ने शोर मचाया तो राहगीर जुट गए। लोगों की भीड़ जमा होने पर बदमाशों ने पब्लिक को झांसा देना शुरू कर दिया। उन्होंने लोगों को बताना शुरू किया कि यह आदमी सोनबरसा में एक्सीडेंट करके भागा है। इसलिए इसको पकड़कर उसके बाइक की चाबी छीन रहे हैं। यह सुनकर राहगीरों ने दिलीप को एक-दो थप्पड़ भी जड़ दिए। तभी सुकरौली कस्बे के ही अजय सिंह उर्फ भीम सिंह पहुंच गए। वह बदमाशों की नीयत भांप चुके थे और तीनों से भिड़ गया। तभी एक बदमाश ने अजय सिंह को पिस्टल सटा दी।

छीन लिया असलहा

असलहा सटाने पर अजय उर्फ भीम ने जान की परवाह नहीं की। उसने बदमाश के हाथ से पिस्टल छीन ली। उसकी हरकत पर एक बदमाश सड़क पर गिरकर अचेत होने का नाटक करने लगा। दो अन्य बदमाश मौका देखकर जंगल में भाग गए। लोगों ने उनका पीछा करके पकड़ने की कोशिश की। इस बीच अचेत होने का नाटक कर रहा बदमाश भी उठकर फरार हो गया। लोगों की सूचना पर पुलिस पहुंच गई। मौके पर पड़ी बदमाशों की बाइक, पिस्टल और जैकेट कब्जे में लेकर थाने चली गई। राहगीरों ने अजय ंिसंह उर्फ भीम को शाबासी दी।

अजय की हुई तारीफ

बदमाशों से भिड़ने वाले अजय की राहगीरों ने जमकर तारीफ की। लोगों ने कहा कि हर कोई ऐसा करे तो चोर-उचक्कों और लुटेरों का मनोबल टूटेगा। हालांकि अजय सिंह खुद नहीं समझ पाया कि अचानक उसको क्या हो गया। अजय ने लोगों से कहा बुढि़या माई के आशीर्वाद से वह बदमाशों पर विजय पा सका। इससे राहगीर के 50 हजार रुपए बच गए। रुपए लूटने के चक्कर में बदमाश गोली भी चला सकते थे। उधर पुलिस की जांच में बाइक बेलीपार निवासी एक युवक की निकली। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।

पीडि़त की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। बाइक नंबर के आधार पर जांच की जा रही है। कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है। जल्द ही बदमाशों को पकड़ लिया जाएगा।

-रामाशीष सिंह यादव, एसओ खोराबार

Posted By: Inextlive