Gorakhpur News: सेंट एंड्रयूज कॉलेज में वांटेड बन गया पैसा लेकर एडमिशन कराने वाला युवक
गोरखपुर (ब्यूरो).मंगलवार को एक छात्रा सेंट एंड्रयूज कॉलेज में ग्रेजुएशन में एडमिशन लेने पहुंची। एडमिशन काउंटर पर उससे फीस मांगी गई। तब छात्रा ने कहा कि मेरी फीस तो जमा हो गई है। इस पर कॉलेज प्रशासन द्वारा एतराज करने पर छात्रा ने अपने साथ हुई सारी घटना बताई। छात्रा ने बताया कि जब वो यहां इंट्रेंस देने आई थी, तब एक युवक उससे मिला था, उसने कहा था कि एडमिशन में दिक्कत आएगी तो मुझसे मिलना मैं करा दूंगा। इस पर छात्रा ने उससे बात की तो युवक ने उससे 6 हजार रुपए की डिमांड की। इस दौरान छात्रा ने युवक की फोटो भी कैमरे में कैद कर ली। कॉलेज प्रशासन ने लगवाई तस्वीर
छात्रा की बात सुनने के बाद कॉलेज प्रशासन ने युवक की फोटो ले ली। इसके बाद युवक की फोटो का प्रिंटआउट निकलवाकर उसपर वांटेड लिखकर पूरे कॉलेज के हर कोने में चस्पा करवा दी। कॉलेज प्रशासन ने बताया कि हर साल एडमिशन के समय ऐसी शिकायत आती है। इसलिए इस बार ऐसा एक्शन लिया गया है कि कोई भी ऐसा करते हुए डरे और भोले भाले छात्र ऐसे जालसाजों के जाल में ना फंसे। दोपहर बाद कुछ लोग फाड़ दिए पोस्टर
दिन भर कॉलेज में युवक की लगी फोटो चर्चा का विषय बनी रही। हर आते जाते छात्र काउंटर के बाहर लगे वांटेड वाले पोस्टर को बड़े ध्यान से देख रहे थे। सूत्रों की मानें तो फोटो वाला युवक इस कॉलेज का एक्स स्टूडेंट्स भी रह चुका है। उसके ऊपर पहले भी ऐसे आरोप लग चुके हैं। जैसे ही उसे इस बात का पता चला, उसके परिचित लोग दोपहर बाद कॉलेज आकर जहां-जहां पोस्टर लगे थे, उसे खुरच कर मिटा दिए। इसके बाद भी कॉलेज में कई जगहों पर फोटो चस्पा दिखी। जहां ये लोग नहीं पहुंच पाए।एक बच्चे ने शिकायत की थी कि एक युवक ने उससे एडमिशन के नाम पर पैसे लिए थे। छात्रा के पास उसकी फोटो भी थी। फोटो हमलोग लेकर उसका पोस्टर बनवाकर पूरे कॉलेज में लगवा दिए। जिससे और कोई छात्र ऐसे लोगों के जाल में ना फंसे। एडमिशन के टाइम पर ऐसी शिकायतें आती रहती हैं।- डॉ। आर एन सैम्युल, प्रिंसिपल, सेंट एंड्रयूज कॉलेज