Gorakhpur University News : '15 हजार रुपए लाओ, यूनिवर्सिटी में एडमिशन पाओ'
गोरखपुर (ब्यूरो)। मेरिट गिरने की जानकारी होने पर लड़की ने रुपए देने से मना कर दिया। इसपर जालसाज उससे विवाद विवाद करने लगे। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और एक युवक को हिरासत में ले लिया। वहीं, उसके दो साथी फरार हो गए।एंट्रेंस में पाए थे 72 माक्र्स
बेलघाट क्षेत्र की रहने वाली एससी केटेगरी की स्टूडेंट ने गोरखपुर यूनिवर्सिटी में बीए में एडमिशन के लिए एंट्रेंस एग्जाम दिया था। इसमें उसे 72 माक्र्स मिले हैं। पहले व दूसरे राउंड की काउंसिलिंग में कटऑफ हाई रहने की वजह से वह एडमिशन पाने से वंचित रह गई। रेलवे स्टेशन रोड स्थित एक साइबर कैफे पर मौजूद युवक ने उसको रुपए लेकर एडमिशन दिलाने की बात कही। वह उसके झांसे में आ गई। गुरुवार की सुबह वह अपने एक रिश्तेदार के साथ आर्ट फैकल्टी पहुंची। युवक भी अपने दो साथियों के साथ पहुंचा था। इस बीच युवती को मालूम चला कि एससी केटेगरी का मेरिट नीचे आकर 66 माक्र्स तक पहुंच गई है। बिना रुपए दिए ही उसका एडमिशन के लिए काउंसिलिंग हो जाएगी। छीना मोबाइल फोन
लड़की को कटऑफ की जानकारी होते ही युवक और उसके साथ सक्रिय हो गए। वह युवती के रिश्तेदार का मोबाइल अपने पास रख रुपए की मांग करने लगे। उसने कटऑफ नीचे आने का हवाला देकर रुपए देने से मना किया तो वह विवाद करने लगे। इस बीच मौका पाकर युवती ने इसकी सूचना डॉयल 112 पर पुलिस को दे दी। विवाद की सूचना पर यूनिवर्सिटी चौकी प्रभारी रविंद्र नाथ चौबे पुलिसकर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने विवाद कर रहे एक युवक को हिरासत में लिया जबकि उसके दो साथी पुलिस को देख फरार हो गए। पुलिस आरोपी युवक से पूछताछ के साथ उसके फरार साथियों की तलाश कर रही है।