- क्राइम ब्रांच की साइबर सेल ने दबोचा

- मोबाइल नंबर के आधार पर बना ली थी आईडी

द्दह्रक्त्रन्य॥क्कक्त्र : युवती का फर्जी तरीके फेसबुक आईडी बनाकर बदनाम करने वाला दबोचा गया। क्राइम ब्रांच की टीम ने आरोपी युवक को अरेस्ट करके खुलासा किया। युवक ने युवती की आईडी पर अश्लील पिक्चर्स और वीडियो अपलोड किया था। उसके खिलाफ आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज करके पुलिस ने जेल भेज दिया।

रिचार्ज कराने की गलती से पकड़ा गया आरोपी

बड़हलगंज कसबे के एक व्यक्ति ने एसपी क्राइम से शिकायत की। आरोप लगाया कि कोई युवक उनकी बहन की फर्जी आईडी बनाकर बदनाम कर रहा है। क्राइम ब्रांच के इंस्पेक्टर सर्वदेव उपाध्याय ने जांच शुरू की तो पता लगा कि बड़हलगंज कसबे का सुमित वर्मा यह हरकतें कर रहा है, लेकिन पुलिस उस तक पहुंचने में नाकाम रही। इस बीच वह लगातार ओरिजनल आईडी से जुड़े लोगों को फ्रेंड्स रिक्वेस्ट, अशोभनीय संदेश भेजता रहा। फेसबुक से फर्जी चैटिंग के दौरान उसने 30 रुपए का रिचार्ज किया। इसके आधार पर पुलिस ने उसको ट्रेस कर लिया।

दो दर्जन से अधिक मामले हैं पेडिंग

क्राइम ब्रांच की साइबर सेल में दो दर्जन से अधिक मामले में पेडिंग हैं। इनमें फेसबुक आईडी पर फर्जी तरीके से बदनाम करने, मोबाइल पर परेशान करने जैसी शिकायतें दर्ज कराई गई है। एसपी क्राइम मानिक चंद सरोज ने बताया कि सभी मामलों में जांच चल रही है। फेसबुक आईडी पर लड़कियों को बदनाम करने, अश्लील कमेंट करने वालों के संबंध में जांच की जा रही है। उन सभी मामलों का जल्द ही खुलासा कर दिया जाएगा।

साइबर क्राइम के पेडिंग मामलों को निपटाने के लिए कहा गया है। क्राइम ब्रांच के ज्यादातर मामलों में अभियुक्तों की तलाश चल रही है।

रामकृष्ण भारद्वाज, एसएसपी

Posted By: Inextlive