- पुलिस की नजरअंदाजी से गई मासूम की जान

BELIPAR : बेलीपार पुलिस ने छेड़खानी के मामले को अगर गंभीरता से लिया होता तो छात्रा की जान नहीं जाती। गांव के युवकों की छेड़खानी से परेशान छात्रा ने कमरे में फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। फैमिली मेंबर्स से दरवाजा खोला तो उनके होश उड़ गए। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

दुपट्टे को बनाया फंदा

बेलीपार एरिया में बीए प्रथम वर्ष की छात्रा(20) रोज की तरह पास के कॉलेज में पढ़ने जाती थी। घर वापस लौटते समय रास्ते में गांव के दो युवक आए-दिन छेड़खानी करते थे। इससे परेशान होकर छात्रा ने अपने परिजनों से इसकी शिकायत की। छात्रा का भाई जब इसकी शिकायत लेकर युवकों के घर पहुंचा तो उसकी पिटाई कर दी गई। परिजनों ने इसकी शिकायत पुलिस से की, लेकिन पुलिस ने युवकों पर कार्रवाई करने के बजाय मामले को वहीं दबा कर दोनों के बीच समझौता करा दिया। रविवार सुबह छात्रा खेत की ओर गई थी। रास्ते में पड़ोस के युवकों ने रास्ता रोक लिया और छेड़खानी करने लगे। परेशान छात्रा घर पहुंची और पंखा लगाने वाली कुंडी में दुपट्टे का फंदा बनाकर झूल गई।

छात्रा के साथ गांव के ही दो युवक छेड़खानी करते थे। सुबह फिर उन्होंने कमेंट पास किया। इससे आहत होकर छात्रा ने खुदकुशी की है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। युवक फरार चल रहे हैं, उनकी तलाश जारी है।

बृजेश यादव, एसओ बेलीपार

Posted By: Inextlive