- तरकुलहा में पब्लिक ने किया सड़क जाम

- आरोपियों को अरेस्ट करने की कर रहे थे मांग

द्दह्रक्त्रन्य॥क्कक्त्र : बहनोई के घर हुए झगड़े में घायल युवक की मौत हो गई। मेडिकल कॉलेज में उसका उपचार चल रहा था। संडे दोपहर डेड बॉडी लेकर घर लौट रहे फैमिली मेंबर्स देवरिया हाइवे पर जमा हो गए। तरकुलहा मोड़ के पास लोगों ने सड़क जाम करके प्रदर्शन किया। लोगों ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई के साथ मुआवजे की मांग की। पुलिस ने लोगों को समझाबुझाकर कार्रवाई का आश्वासन दिया।

बहन की ससुराल गया था बलिराम

चौरीचौरा एरिया के लक्ष्मणपुर रकबा निवासी बलिराम के बहन की शादी जंगल सिकरी निवासी जितेंद्र से हुई है। मुंबई कमाने वाला बलिराम घर आया था। 20 मार्च को बलिराम अपने बहनोई के घर गया। उसके बहनोई का पट्टीदारों से विवाद चल रहा है। पट्टीदारों से कहासुनी के बाद मारपीट हो गई। इस मारपीट में बलिराम भी घायल हो गया। हालत गंभीर होने उसको मेडिकल कॉलेज में एडमिट कराया गया। वहां सैटर्डे नाइट उसकी मौत हो गई।

निर्मला पासवान की अगुवाई में लगाया जाम

पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने डेड बॉडी परिजनों को दे दी। घर पहुंचने के पहले बलिराम के समर्थन में लोग तरकुलहा मोड़ पर पहुंच गए। जिला पंचायत सदस्य निर्मला पासवान की अगुवाई में लोगों ने सड़क जाम कर दिया। गोरखपुर देवरिया रोड पर आवागमन ठप होने की सूचना पुलिस अफसरों को मिली। आननफानन में फोर्स मौके पर पहुंची। जाम कर रहे लोगों ने मृतक के परिवार को मुआवजा दिलाने की मांग उठाई।

Posted By: Inextlive