- सांसदों और जीएम एनईआर की हुई संयुक्त बैठक

- 14 सांसदों ने लिया हिस्सा, विभिन्न योजनाओं पर चर्चा

GORAKHPUR: एनई रेलवे के लखनऊ, वाराणसी और इज्जतनगर मंडल के सांसदों और जीएम एनईआर राजीव मिश्र के साथ संयुक्त बैठक में रेल में सुधार को लेकर मंथन हुआ। मंथन में कई सुझाव तो आए ही साथ ही जीएम ने एनईआर द्वारा किए गए कार्यो को गिनाया। सांसदों ने नई ट्रेनें मांगी और पैसेंजर्स सुविधाओं के विस्तार का भी सुझाव दिया। बैठक में मौजूद संसद सदस्यों और उनके प्रतिनिधियों का स्वागत करते हुए जीएम राजीव मिश्र ने कहा कि बैठक के माध्यम से जन-आकांक्षाओं को जानकर रेलवे की कार्यप्रणाली को और अधिक सुदृढ़, कुशल एवं उन्नत बनाने में मदद मिलती है। बैठक में कुशीनगर, संतकबीरनगर, बांसगांव, बस्ती, संतकबीनगर, मऊ, बलिया, सीवान, मशरख, गोपालगंज समेत एक दर्जन से अधिक संसदीय क्षेत्र के सांसद व उनके प्रतिनिधि शामिल रहे। बैठक की अध्यक्षता करते हुए गोरखपुर सदर सांसद महंत योगी आदित्यनाथ ने कहा कि भारतीय रेल यातायात की रीढ़ है।

इलेक्ट्रिक लोको शेड स्थापना का प्रस्ताव

जीएम राजीव मिश्र ने एनई रेलवे की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि गोरखपुर में इलेक्ट्रिक लोको शेड की स्थापना का प्रस्ताव रेलवे बोर्ड को भेजा जा चुका है। इस समय ट्रेंस के संचालन का समय पालन लगभग 80.5 प्रतिशत रहा। जो पिछले साल की तुलना में लगभग 1.5 प्रतिशत अधिक है।

यह रहीं सांसदों की मांगें

इस दौरान गोरखपुर सदर सांसद महंत योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर-नई दिल्ली नई ट्रेन के साथ ही गोरखपुर-देहरादून एक्सप्रेस को दैनिक किए जाने की मांग की। वहीं कुशीनगर सांसद राजेश पांडेय ने कुशीनगर को रेल मार्ग से जोड़ने के साथ ही बौद्ध परिपथ को विकसित किए जाने व गोरखपुर-पडरौना-थावे डेमू ट्रेन की मांग की। वहीं बांसगांव सांसद कमलेश पासवान ने सहजनवां-दोहरीघाट नई लाइन निर्माण, दोहरीघाट-इंदारा आमान परिवर्तन की चर्चा करते हुए चौरीचौरा स्टेशन को विकसित करने और बरहज में यात्री आरक्षण केंद्र की मांग की।

बैठक के अंत में जीएम राजीव मिश्र ने सांसदों के सुझावों के लिए आभार व्यक्त करने के साथ ही उनके द्वारा उठाए गए विषयों पर तत्काल समुचित जानकारी दी। बैठक में मंडल रेल प्रबंधक/लखनऊ आलोक सिंह, मंडल रेल प्रबंधक/वाराणसी एसके कश्यप, मंडल रेल प्रबंधक/इज्जतनगर चंद्र मोहन जिंदल ने अपने-अपने मंडलों की उपलब्धियों की जानकारी पावर प्वाइंट प्रजेंटेशन के माध्यम से दी। बैठक का संचालन उप महाप्रबंधक/सामान्य ज्योति भाष्कर कैरो ने किया।

Posted By: Inextlive