जिले की जर्जर सड़कों को लेकर सदर सांसद योगी आदित्यनाथ ने पीडब्ल्यूडी आफिस पर दिया धरना

- सिटी के सभी संपर्क मार्ग बदहाल

GORAKHPUR: जिले की जर्जर सडकों को लेकर मनडे को सदर सांसद योगी आदित्यनाथ का तेवर सख्त दिखा। पीडब्लूडी के चीफ इंजीनियर के आफिस पर धरने के दौरान उन्होंने प्रदेश सरकार और सड़कों की बदहाली के लिए जिम्मेदर विभागों के अधिकारियों को शीघ्र सुधर जाने की चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि प्रदेश की सपा सरकार की विकासवादी सोच देखना हो तो गोरखपुर जिले की सड़कों को देख लें। जिले में सड़कें गड्ढे में तब्दील हो गई है। इन सड़कों पर हादसे होना आम बात हो गई है। इन पर सफर करने वाले लोग घर न पहुंच कर अस्पताल पहुंच रहे हैं। जिले की जनता बदहाल सड़कों पर चलने के लिए मजबूर है ही इसके लिए जिम्मेदार अफसर चैंन की नींद सो रहे हैं। उन्होंने कहा कि शीघ्र जिले की जर्जर सड़कों को ठीक नहीं किया गया तो वे लापरवाह अफसरों के खिलाफ आंदोलन तेज करेंगे। योगी के नेतृत्व में बीजेपी, हियुवा सहित कई अन्य सामाजिक संगठनों ने धरना दिया।

इन सड़कों पर जाने से डरते हैं लोग

क्.गोरखपुर-पिपराइच मार्ग, ख्.पिपराइच-सोनबरसा मार्ग, फ्.पिपराइच-बरगदही मार्ग, ब्। पिपराइच-कुसम्ही मार्ग, भ्.महेवा से मलौनी मार्ग, म्.जंगल कौडि़या से जगतबेला मार्ग, 7. सहजनवा से बखिरा मार्ग, 8.बाघागाड़ा से जरलही मार्ग, 9.कटघर से बिगही मार्ग, क्0.खजनी से उनवल-भटौली मार्ग, क्क्। पीपीगंज-राजाबारी-सिसई मार्ग, क्ख्। गोरखपुर-खजनी-सिकरीगंज-गोला मार्ग क्ब्। कौड़ीराम-बासगांव मार्ग, क्भ्। कौड़ीराम-गोला मार्ग, क्म्। कौड़ीराम-गजपुर मार्ग, क्7. मोतीराम अड्डा से कुसुम्ही मार्ग आदि तमाम मार्ग अत्यन्त जर्जर एवं बद्हाल स्थिति में है। इन सड़कों पर आने-जाने में लोगों को डर लगने लगा है। गड्ढ़ों में तब्दील सड़क पर किस गाड़ी का बैलेंस बिगड़ जाए और दुर्घटना कर दे। लोक निर्माण विभाग के मुख्य अभियन्ता तथा अधीक्षण अभियन्ता के द्वारा सड़क के मरम्मत और पुर्ननिर्माण में कोई ठोस आश्वासन न दिये जाने पर उपस्थित लोगों में काफी आक्त्रोश रहा। योगी जी ने उन्हें चेतावनी दी कि अगर क्भ् जून तक इन मागरें की मरम्मत और गढ्ढामुक्त नहीं किया गया तो भ्रष्ट व्यवस्था के खिलाफ आर-पार की लड़ाई होगी। कार्यक्रम अध्यक्ष भाजपा जिलाध्यक्ष जर्नादन तिवारी ने ज्ञापन पढ़ा एवं कार्यक्त्रम संचालन नरेन्द्रध्वज सिंह ने की इस अवसर पर भाजपा के विधायक संत प्रसाद, उपेन्द्रदत्त शुक्ल, शीतल पाण्डेय, सुनील सिंह, फूलचन्द्र निषाद, डण्डा बाबा, मोनू सिंह सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Posted By: Inextlive