बंद हो अवैध बूचड़खाना, होगा आंदोलन
द्दह्रक्त्रन्य॥क्कक्त्र : जिले में चल रहे अवैध बूचड़ खानों को प्रशासन तत्काल बंद कराए। साथ ही इंसेफेलाइटिस जैसी फैल रही खतरनाक बीमारी को रोकने के लिए साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दें। जर्जर सड़कों को ठीक करा कर पब्लिक की दिक्कतों का समाधान करें। यह बात गोरक्षपीठाधीश्वर और सदर सांसद महंत योगी आदित्यनाथ ने कही। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन और नगर निगम शासन की मंशा के विरुद्ध एनजीटी के आदेश की अवमानना कर रहा है। हर चौराहे पर पशुओं को खुलेआम काटा जा रहा है जो अमानवीय होने के साथ प्रदूषण को बढ़ा रहा है। उन्होंने कहा कि अभी भी जिला प्रशासन और नगर निगम के कानों में आम जनता की पीड़ा नहीं पहुंच रही है तो जल्द ही इसके खिलाफ आंदोलन किया जाएगा जिसके जिम्मेदार जिला प्रशासन होगा।