GORAKHPUR : रेलवे पैसेंजर्स को सेफ और सिक्योर जर्नी प्रोवाइड कराने के लिए रेलवे एडमिनिस्ट्रेशन एक्टिव है। इसे लेकर ख्म् मई से 9 जून तक रेल यात्री उपभोक्ता पखवाड़ा मनाया जाएगा। दिन भर वर्क लोड की वजह से रेलवे एंप्लाइज में लगातार टेंशन बढ़ती जा रही है। इसका इफेक्ट पैसेंजर्स पर न हो, इसको ध्यान में रखते हुए ऑफिसर्स और एंप्लाइज की टेंशन दूर भगाने के लिए रेलवे एडमिनिस्ट्रेशन ने अच्छी पहल की है। सीपीआरओ आलोक कुमार सिंह ने बताया कि पैसेंजर्स से वेल बिहेव करने और एंप्लाइज टेंशन को दूर कराने के लिए योगा क्लास लगाने का डिसीजन लिया है। इसके तहत रेलवे ऑफिसर्स क्लब में आर्ट ऑफ लिविंग की ओर से ख्7 से ख्9 मई तक रेलवे ऑफिसर्स की स्पेशल योगा क्लास लगेगी, जबकि ख्भ् से ख्7 मई तक ट्रेनी एंप्लाइज के लिए योगा क्लास लगाई जाएगी।

Posted By: Inextlive