एक्सरे टेक्नीशियन ने लगाया उत्पीड़न का आरोप
- डॉक्टर और एलटी के खिलाफ मोर्चा
- डीएम, एसएसपी ने मिलकर की शिकायत GORAKHPUR : सीएचसी बड़हलगंज में तैनात महिला एक्सरे टेक्नीशियन ने डॉक्टर और लैब टेक्नीशियन पर गंभीर आरोप लगाए हैं। ट्यूज्डे को डीएम, एसएसपी से मिलकर टेक्नीशियन ने कार्रवाई की मांग की। महिला ने कहा कि उनका तरह-तरह से उत्पीड़न किया जा रहा है। डीएम ने मामले में उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया। एसएसपी ने कहा जांच में मामला सही पाए जाने पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा। डॉक्टर और लैब टेक्नीशियन पर लगाया आरोपमहिला ने डीएम को बताया वह रुद्रपुर की रहने वाली हैं। वर्ष 2008 से सीएचसी बड़हलगंज में उनकी तैनाती है। अभी तक उनको सीएचसी पर कोई प्रॉब्लम नहीं होती थी। लेकिन एक डॉक्टर और लैब टेक्नीशियन इस साल से उनका उत्पीड़न कर रहे हैं। उनको तरह- तरह से परेशान किया जा रहा है। दिन रात किसी टाइम अचानक एक्सरे करने का दबाव बनाया जाता है। फर्जी तरीके से मेडिकल रिपोर्ट बनाने के बदले रुपए लेने को कहा जाता है। महिला ने कहा कि रुपए न वसूलने पर तरह तरह से परेशान किया जाता है। 22 अगस्त को कुछ लोगों ने उनको कमरे में बंद कर दिया। शिकायत लेकर थाने पर पहुंचीं तो आरोपियों ने उनके पति के खिलाफ केस दर्ज करा दिया।
महिला की बात सुनकर कार्रवाई का दिया गया है। इस मामले में जांच रिपोर्ट के आधार पर एक्शन लिया जाएगा। महिला का उत्पीड़न करने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा। प्रदीप कुमार, एसएसपी