नौतनवां रूट पर चेकिंग में 19 धराए
GORAKHPUR :
एनई रेलवे के जीएम राजीव मिश्र के निर्देश पर स्टेशन और ट्रेनों में सघन जांच अभियान जारी है। इस सीरीज में सीसीएम एसी लाठे और सीसीएम/पीएसएम राकेश त्रिपाठी के मार्गदर्शन में एसीएम (किराया) देवानंद दूबे की टीम ने संडे को भी ट्रेनों की चेकिंग की। इस दौरान क्9 बिना टिकट और इलीगल वे में सफर कर रहे पैसेंजर्स को पकड़ा गया। नौतनवां रूट पर हुई चेकिंगएसीएम (किराया) की टीम ने गोरखपुर-नौतनवां रूट पर चेकिंग की। इसमें भ्भ्क्ब्क् और भ्भ्क्ब्ख् गोरखपुर-नौतनवां पैसेंजर की चेकिंग की गई। इसमें क्9 बिना टिकट पैसेंजर्स पकड़े गए। इनसे भ्07भ् रुपए वसूल किए गए। वहीं 7 पैसेंजर्स बगैर लगेज बुक कराए, सामान ले जाते पाए गए, इनसे फ्भ्0 रुपए वसूले गए। टीम में एसीएम (किराया) के अलावा कॉमर्शियल इंस्पेक्टर सतीश सिंह, सीटीटीआई एके पांडेय, हरिमोहन, उमेश कुमार, विजय कुमार और आलम भी शामिल रहे। इस दौरान आरपीएफ, जीआरपी और सिविल डिफेंस वालंटियर्स ने भी पूरा सहयोग किया।