- मेडिकल कॉलेज प्रशासन से 10 लाख मुआवजे की मांग

GORAKHPUR: बीआरडी मेडिकल कॉलेज प्रशासन पर इलाज में लापरवाही का गंभीर आरोप लगा है। प्रेस क्लब में गुरुवार को पत्रकारों से बातचीत में कुंवर कृष्ण सिंह व उनकी पत्नी संगीता सिंह ने मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर्स पर लापरवाही, बीमारी छुपाने, गलत इलाज, अभद्रता और धमकी देने का आरोप लगाया।

नवजात का हुआ गलत इलाज

कुंवर कृष्ण सिंह ने बताया कि बीआरडी मेडिकल कॉलेज में 23 फरवरी 2016 को प्रसव पीड़ा के दौरान संगीता को भर्ती कराया गया। इस बीच ऑपरेशन से उन्होंने जुड़वा लड़कियों को जन्म दिया। आरोप है कि बच्चियां सौंपते समय एक बच्ची की हालत बेहद खराब थी और वह जली हुई थी, लेकिन इसकी जानकारी नहीं दी गई। साथ ही डॉक्टर्स ने उनके स्वस्थ होने के कागजात पर पिता से जबरदस्ती साइन करा लिया। शिकायत करने पर डॉक्टर्स अभद्रता और मारपीट पर उतारू हो गए। कुंवर कृष्ण सिंह ने बताया कि वे तुरंत बच्ची को लेकर एक प्राइवेट हॉस्टिल गए जहां उसका इलाज चल रहा है। उन्होंने मेडिकल कॉलेज प्रशासन से 10 लाख मुआवजे और लापरवाही करने वाले डॉक्टर्स पर कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर मांगें पूरी नहीं हुई तो वे कोर्ट की शरण में जाएंगे।

Posted By: Inextlive