-एडमिट कार्ड में दिखी उप्र माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड की लापरवाही

-25 जनवरी को है टीजीटी का एग्जाम

GORAKHPUR: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड की लापरवाही से सैकड़ों अप्लीकेंट परेशान है। ख्भ् जनवरी को टीजीटी का एग्जाम है और घर आए एडमिट कार्ड ने उनके होश उड़ा दिए हैं। सबसे अधिक प्रॉब्लम फीमेल कैंडिडेट के एडमिट कार्ड में है। अधिकांश अप्लीकेंट के एडमिट कार्ड में फादर नेम के बजाए हसबैंड नेम लिखा है। ख्भ् जनवरी को टीजीटी के होमसाइंस, इंग्लिश समेत कई सब्जेक्ट का एग्जाम है। जिसके लिए गोरखपुर से भी हजारों लोगों फॉर्म भरा है।

सेलेक्शन के बाद करेगा प्रॉब्लम

शशि श्रीवास्तव का एमपीपी आर्य कन्या इंटर कॉलेज में सेंटर पड़ा है। शशि के पति का नाम संतोष कुमार श्रीवास्तव है। मगर टीजीटी के आए एडमिट कार्ड में संतोष कुमार श्रीवास्तव का नाम शशि के पिता के रूप में लिखा है। जबकि शशि के पिता का नाम कृपा शंकर श्रीवास्तव है। अनुभूति श्रीवास्तव का एमएसआई इंटर कॉलेज में सेंटर पड़ा है। अनुभूति के पति का नाम पुनीत कुमार श्रीवास्तव है। मगर टीजीटी के आए एडमिट कार्ड में पुनीत कुमार श्रीवास्तव का नाम अनुभूति के पिता के रूप में लिखा है। जबकि अनुभूति के पिता का नाम उमेश लाल श्रीवास्तव है। यह गलती सिर्फ शशि या अनुभूति के साथ नहीं बल्कि उन सैकड़ों अप्लीकेंट के एडमिट कार्ड में हुई गलती का एक नजराना है। इस गलती से अप्लीकेंट परेशान है। क्योंकि अगर वे अभी इसे सुधारे बिना एग्जाम दे देते हैं और सेलेक्शन हो जाता है तो ज्वाइनिंग के टाइम डॉक्यूमेंट चेकिंग में फंस जाएंगे। इस गलती के सुधार को लेकर लोग दुविधा में है। क्योंकि इस गलती के लिए उन्हें इलाहाबाद का चक्कर काटना पड़ेगा। जबकि यह गलती उन्होंने नहीं की है। इन अप्लीकेंट की परेशानी सबसे अधिक छुट्टी ने बढ़ा दी है।

Posted By: Inextlive