तकनीक जरूरी पर, पूरी निर्भरता से बचें
- शिव नेत्रालय, फेम्टो लेजर सेंटर की संगोष्ठी
- सिटी के डॉक्टर्स ने किया शिरकत, ली जानकारी GORAKHPUR: रोबोटिक फेम्टो लेजर कैटरेक्ट सर्जरी मशीन पर संगोष्ठी का आयोजन संडे को किया गया। होटल क्लार्क में कार्यक्रम का शुभारंभ गुरु श्री गोरक्षनाथ चिकित्सालय के प्रेसीडेंट, सांसद महंत योगी आदित्यनाथ ने किया। योगी ने कहा कि डॉक्टर्स को धरती का भगवान माना जाता है। तकनीक के विकास से चिकित्सा सेवाएं सुविधा जनक और सरल हुई हैं। लेकिन तकनीक पर पूरी तरह से निर्भरता से बचने की जरूरत है। गोरखपुर में मिलेगी वर्ल्ड लेवल की सुविधाचीफ गेस्ट सीनियर आई सर्जन, मेडिकल कालेज में नेत्र विभाग के पूर्व एचओडी डॉ। आशीष घोष ने कहा कि मार्डन मशीन से गोरखपुर में आई पेशेंट्स को वर्ल्ड लेवल की सुविधा मिलेगी। मोतियाबिंद के इलाज में इससे काफी सहूलियत होगी। गोरखपुर सिटी को नया मुकाम मिलेगा। लखनऊ के फेम्टो सर्जन डॉ। खुर्शीद खान ने रोबोटिक फेम्टो लेजर कैटरेक्ट सर्जरी मशीन के बारे में जानकारी दी। बताया कि यह ब्लेड फ्री सर्जरी है, जो मोतियाबिंद की सुरक्षित और एक्युरेट रिजल्ट के लिए यूज की जा रही है। फेम्टो सर्जन डॉ। हेमंत कुमार ने फेम्टो लेजर आपरेशन को स्लाइड शो में दिखाकर जानकारी दी। कार्यक्रम का संचालन अनुपम सहाय ने किया। नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ। शशांक कुमार ने सभी लोगों का स्वागत किया। कार्यक्रम के समापन पर बाल रोग विशेषज्ञ डॉ। नुपूर श्रीवास्तव ने सभी के प्रति धन्यवाद प्रकट किया।