बैंक ऑडिट और बजट पर हुआ डिस्कशन
- द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट की ओर से दो दिवसीय कार्यशाला का हुआ आयोजन
- बाहर से आए वित्त विशेषज्ञों ने रखी अपनी राय GORAKHPUR: द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट की ओर से होटल शिवाय में दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। बैंक ऑडिट और बजट पर आयोजित सेमिनार में वक्ताओं ने जरुरी टिप्स दिए। बैंक ऑडिट पर कानपुर से आए सीए अनिल सक्सेना और लखनऊ से आए सीए मुकेश शरन ने कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की। संगोष्ठी में कानपुर से आए सीए हिमांशु ने बजट में प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष कर में हुए बदलावों पर अपनी बातें रखीं। कानपुर से आए सेवाकर विशेषज्ञ सीए धर्मेद्र श्रीवास्तव ने सेवाकर में हुए बदलावों के बारे में बताया। सेवाकर दायरे में स्कूल भीउन्होंने बताया कि आने वाले दिनों में सेवाकर का दायरा बढ़ने वाला है और स्कूल भी सेवाकर के दायरे में आ सकते हैं। कार्यशाला को सेंट्रल काउंसिल मेंबर सीए मनु अग्रवाल, रीजनल काउंसलिंग मेंबर दीप मिश्रा ने भी संबोधित किया। डायस पर द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट के चेयरपर्सन खिलेश्वर दूबे, सचिव भावेश गुप्ता मौजूद रहे। इस अवसर पर पूर्व चेयरपर्सन शक्तिशरन श्रीवास्तव, शिशिर दूबे, गौरव अग्रवाल, श्रीप्रकाश अग्रवाल, राजेंद्र गुप्ता, प्रदीप यादव, संतोष मिश्रा, अजय शंकर श्रीवास्तव, संजय वर्मा, एसडी वर्मा, अनुराधा महेश्वरी, राहुल अग्रवाल, अनिल अग्रवाल, नितेश शुक्ला अमित गुप्ता आदि मौजूद रहे।