अब पढ़ाने को तलाशेंगे बच्चे
GORAKHPUR : राइट टू एजुकेशन का असर अब नजर आने लगा है। हर बच्चे को शिक्षित बनाने के लिए न सिर्फ स्कूल टीचर, प्रिंसिपल प्रयास करेंगे बल्कि खंड शिक्षा अधिकारी और सभासद भी स्कूल न जा रहे बच्चों की तलाश करेंगे। जिससे सभी बच्चों का दाखिला स्कूल में कराया जा सके। डीएम रंजन कुमार की अध्यक्षता में हुई कार्यशाला में सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को अलग-अलग वार्ड की जिम्मेदारी देने की बात कही गई थी, जिसे कर दिया गया है। फ्राइडे को इसको लेकर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी की अध्यक्षता में बीएसए ऑफिस के मीटिंग हाल में एक कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा।
क्भ् खंड शिक्षा अधिकारी को मिली ख्क् वार्ड की जिम्मेदारीबेसिक शिक्षा अधिकारी कमलाकर पांडेय ने क्भ् खंड शिक्षा अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी है। ब्रह्मचारी शर्मा को वार्ड क्7 और ख्ब्, जनार्दन यादव को वार्ड क्0, सीबी पांडेय को वार्ड भ्फ् और भ्भ्, व्यास देव को वार्ड क्9 और फ्ख्, प्रभावती देवी को वार्ड ख्ख्, अभिमन्यु को वार्ड फ्8 और म्8, धीरेंद्र त्रिपाठी को वार्ड ख्भ् और म्म्, इंद्रजीत ओझा को वार्ड फ्क्, अनीता तिवारी को वार्ड फ्भ्, सियाराम वर्मा को वार्ड फ्7, निधि श्रीवास्तव को वार्ड ब्0, महेंद्र नाथ त्रिपाठी को वार्ड ब्7 और म्7, अरुण प्रताप सिंह को वार्ड भ्ब्, हरगोविंद सिंह को वार्ड क्ख् और संध्या चतुर्वेदी को वार्ड भ्7 की जिम्मेदारी सौंपी गई है।