- दो दिन की कार्यशाला में जुटे एक्सपर्ट

- जुटे रेंज के सभी जिलों के कांस्टेबल

GORAKHPUR: साइबर क्राइम के बढ़ने से पुलिस की टेंशन बढ़ गई है। साइबर क्राइम सेल इन समस्याओं से निपटने के कारगर उपाय ढूढ़ रहा है। इसको लेकर पुलिस लाइन के सभागार में दो दिन के वर्कशॉप का आयोजन किया गया। जवाबों के बीच से निकले सवालों को एक्सपर्ट्स से सुलझाया।

चार सवालों पर फोकस रही पूरी क्लास

साइबर क्राइम से निपटने के लिए केस स्टडी की गई। इसके तहत चार सवालों पर पुलिस फोकस रही। पहला सवाल उठा कि किसी व्यक्ति ने किसी लड़की की फेसबुक पर फेक प्रोफाइल बनाकर न्यूड पिक्स अपलोड कर दी है। इस स्थिति में क्या कार्रवाई की जाएगी। दूसरे सवाल किसी व्यक्ति के पास चार डिजिट के नंबर से काल आती है। उसे जान से मारने की धमकी दी जाती है। इस स्थिति में आप क्या करेंगे। तीसरा सवाल कोई व्यक्ति चुराए हुए एटीएम का इस्तेमाल करके इंटरनेट द्वारा आनलाइन शापिंग कर ले तो आप क्या करेंगे। चौथा सवाल किसी व्यक्ति ने फेक ईमेल आईडी से डीएम साहब को जानमाल की धमकी दी तो क्या करेंगे। इन सवालों का जवाब देते हुए साइबर क्राइम एक्सपर्ट राहुल मिश्रा ने घटनाओं से निपटने का गुर सिखाया। कार्यक्रम की अध्यक्षता एसपी क्राइम मानिक चंद सरोज ने की। इस दौरान पुलिस के अफसर और कर्मचारी भी मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive