- तारामंडल एरिया में बन रही मल्टीस्टोरी बिल्डिंग

- बिहार के मजदूरों का ग्रुप कर रहा काम, लापरवाही से गई जान

GORAKHPUR : तारामंडल में मल्टी स्टोरी बिल्डिंग से गिरकर मजदूर की मौत हो गई। मंगलवार दोपहर वह सीढ़ी से नीचे उतर रहा था। अचानक गिरने से उसके सिर में गंभीर चोट लगी। मजदूर के मौत की सूचना पर खोराबार पुलिस पहुंच गई। सीओ कैंट कमल किशोर ने मौके का इंस्पेक्शन किया।

बन रही है बिल्डिंग

तारामंडल में रेल विहार कालोनी, बौद्ध संग्राहालय के पास जैमिनी गार्डियेना की बिल्डिंग बन रही है। बिल्डिंग में साफ सफाई का काम चल रहा है। बिहार के बेतिया जिले के 50 मजदूरों को काम पर लगाया गया है। मुधरी, परसौती निवासी सकलदेव ठाकुर अपने 19 साल के बेटे कृष्णा ठाकुर के साथ काम पर आया है। मंगलवार की दोपहर बांस की सीढ़ी पर चढ़कर कृष्णा रंगाई कर रहा था। अचानक 10वीं मंजिल से वह गिर पड़ा। फर्श पर गिरने से उसके सिर में चोट लग गई जिससे उसकी जान चली गई।

बेटे की मौत से हो गया बेजार

मौके पर पहुंची पुलिस को मजदूरों ने बताया कि लापरवाही के चलते मजदूर की जान की गई। सिर पर हेलमेट होता तो गंभीर चोट न लगती। इतनी ऊंचाई पर काम करने के दौरान उसे बांधने के लिए बेल्ट नहीं दिया गया। नीचे कोई जाल भी नहीं बांधा गया था। कमर में बेल्ट होती से वह नीचे नहीं गिरता। बेटे की मौत की सूचना से सकलदेव बेजार हो गया। तीन बेटियों बेटियों सिंधु, बिंदू और ममता की जिम्मेदारी उसके सिर पर है इसलिए वह बड़े बेटे के साथ गोरखपुर कमाने आ गया। कृष्णा की मौत से अन्य मजदूर भी सकते में आ गए। लोगों ने काम बंद कर दिया।

कानूनी कार्रवाई पूरी करके डेड बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मृतक के पिता तहरीर देंगे तो मुकदमा दर्ज करके कार्रवाई की जाएगी। लापरवाही के कारण मजदूर की जान गई है।

रामाशीष सिंह यादव, एसओ खोराबार

Posted By: Inextlive