अब पूरे होंगे लोहिया गांवों के अधूरे कार्य
- डीएम ने कमिश्नर के आदेश पर जिले के 44 अधिकारियों को सौंपी जिम्मेदारी
- सत्यापन में दर्जनों गांवों में अधूरे मिले थे कार्य GORAKHPUR: लोहिया गांवों में अधूरे कार्य जल्द ही पूरे कर लिए जाएंगे। डीएम ने 2012 से लेकर 2015 तक के लोहिया गांवों के अधूरे पड़े कार्यो को पूरा करने का आदेश जारी किया है। इसके तहत 44 अधिकारियों को उनके लिए चिन्हित गांवों की सूची भी दे दी गई है। इन अधिकारियों को अब तक कराए गए कार्यो और आगे की कार्य योजना का विस्तृत ब्योरा देना होगा। सत्यापन में मिली गड़बड़ी के बाद जनवरी में कमिश्नर पी गुरुप्रसाद ने सभी कार्यो को पूरा करवाने का आदेश दिया था। कोई प्रगति ना देख उन्होंने दस दिन पहले दोबारा निर्देश दिए, जिस पर ये कवायद शुरू की गई है। सत्यापन में खुली थी पोलकुछ महीने पहले 2012 से 2015 तक के लोहिया गांवों के सत्यापन के दौरान ज्यादातर गांवों में कार्य अधूरे मिले थे। पता चला कि जिम्मेदार कागजों में कार्य पूरे दिखाकर प्रशासन की आंखों में धूल झोंक रहे हैं। इस पर कमिश्नर पी। गुरुप्रसाद ने डीएम को यहां सभी कार्य पूरे करवाने और दोषियों पर कार्रवाई का निर्देश दिया। इसके बावजूद कोई प्रगति नहीं हुई। इसके बाद उन्होंने दस दिन पहले दोबारा इस संबंध में सख्त आदेश दिए हैं।
डीएम ने 2012 से लेकर 2015 तक के लोहिया गांवों के कार्यो का विस्तृत ब्योरा मांगा है। 2014 तक के कार्य लगभग पूरे हैं। 2015 के कुछ कार्य अपूर्ण हैं जिन्हें कराया जाना है। - बब्बन उपाध्याय, जिला विकास अधिकारी