अब एसडीओ के निर्देश पर होगा स्काडा का कार्य
- पिछले आठ माह से बिना सूचना कर रहे थे स्काडा योजना के कार्य
- चीफ इंजीनियर के साथ मीटिंग एसडीओ सुनाया दर्द, फिर हुआ निर्णय GORAKHPUR: पिछले आठ माह से चल रही स्काडा योजना की मनमानी पर अब रोक लगेगी और अब एक तरफ से बिजली सुधार का कार्य होगा। यह निर्णय शनिवार को बिजली विभाग के एसडीओ और स्काडा योजना की कार्यदायी संस्था के बीच हुई मीटिंग में हुआ। यह मीटिंग पिछले दो माह से शहर में दिन में हो रही लगातार बिजली कटौती और आधे कार्य करके दूसरे एरिया में कार्य शुरू करने की कंप्लेन आने के बाद आयोजित हुई है। चीफ इंजीनियर डीके सिंह के सामने जब एसडीओ ने अपनी प्रॉब्लम रखी तो वह भी भौचक्के रह गए कि कार्यदायी संस्था अगर ऐसी करती है तो उस पर कार्रवाई भी की जाएगी। आधे-अधूरे हो रहे थे कार्यमहानगर विद्युत वितरण निगम के एसई आरआर सिंह ने बताया कि पिछले आठ माह में स्काडा के तहत एक भी एरिया के कार्य पूरे नहीं हुए हैं। कार्यदायी संस्था एक एरिया में कार्य कर रही है अभी उस एरिया के कार्य पूरे ही नहीं होते हैं कि संस्था दूसरे एरिया में काम चालू कर देती है। ऐसे में सबसे अधिक परेशानी एसडीओ और जेई को हो रही है। कई एरिया में अचानक कार्य शुरू होने के कारण बिना सूचना बिजली काटनी पड़ जा रही है। जिसके कारण पब्लिक में जबरदस्त आक्रोश फैल रहा है। इस पर चीफ इंजीनियर डीके सिंह ने इस अवसर पर कहा कि अब सिस्टम से कार्य होगा और कार्य करने के एक दिन पहले एसडीओ को इसकी जानकारी देनी होगी।
यहां चल रहा है कार्य शहर के लगभग दो तिहाई हिस्से में स्काडा के तहत कार्य चल रहा है। इसमें राप्तीनगर, सूरजकुंड, दुर्गाबाड़ी, बिछिया, लालडिग्गी और शाहपुर एरिया शामिल हैं। राप्तीनगर से करीम नगर एरिया तक के लगभग अधिकांश गलियों में अधूरे कार्य हुए हैं। बिछिया एरिया में पिछले पांच दिन से दिन में दो घंटे बिजली केवल एक पोल लगाने के लिए कट रही है, लेकिन पोल नहीं लग रहा है। शुक्रवार को लालडिग्गी के एक गली में कार्य करने होने के कारण पूरे दिन शाहमारूफ की बिजली गुल रही। कार्यदायी संस्था और एक्सईएन और एसडीओ के साथ मीटिंग में संस्था को फटकार लगाई गई है। अब स्काडा योजना के सभी कार्य एसडीओ के निर्देश पर होंगे। डीके सिंह, चीफ इंजीनियर गोरखपुर जोन