गलन और सर्द हवाओं ने गोरखपुराइट्स को परेशान कर दिया है. पिछले दो दिनों से सूरज के दर्शन नहीं हुए हैं. ऐसी ठंड में अब वुलन कपड़ों का बाजार गर्म होने लगा है. गलन बढ़ते ही मार्केट में गर्म कपड़ों की डिमांड बढ़ गई है.


गोरखपुर (ब्यूरो)।सिटी के गोलघर, तिब्बत मार्केट, रेती आदि जगहों पर कस्टमर्स की भारी भीड़ देखने को मिल रही है। ठंड को देखते हुए मार्केट में जैकेट, ब्लेजर और स्वेटर्स की ब्रॉड रेंज अवेलेबल है, जिसकी वेरायटी लोग पसंद भी कर रहे हैं। तिब्बत और लुधियाना से आ रहे कपड़ेगोरखपुर की मार्केट में ज्यादातर सर्दियों के कपड़े तिब्बत, लुधियाना और दिल्ली से आ रहे हैं। लोग अपनी जरूरत के हिसाब से शॉपिंग करने पहुंच रहे हैं। दुकानदारों का कहना है कि जैसे ही हवा ने अपना रुख बदला है, वैसे की मार्केट में कोट, ब्लेजर, स्वेटर और जैकेट्स की मांग बढ़ गई है। रेट लिस्टवुलन प्लाजो - 150 रुपएस्वेटर - 150 रुपए लेडीज कोट - 350 रुपएवुलन टॉप - 350 से 450 रुपएकश्मीरी ब्लेजर - 2450 रुपएपैराशूट जैकेट - 1220 रुपएपैराशूट मेन्स जैकेट - 1220 रुपएवुलन लेडीज मफलर - 270 रुपए


लेडीज ब्लेजर - 2580 रुपएठंड बहुत बढ़ गई है। इस समय नॉर्मल और हल्के स्वेटर से काम नहीं चलेगा। तिब्बत मार्केट में काफी अच्छे ब्लेजर आए हैं जो नॉर्मल प्राइज में मिल रहे हैं।पुष्पा मिश्रा, कस्टमरतिब्बत मार्केट में सर्दियों के कपड़े लेने आए थे। यहा पर नई और स्टाइलिश जैकेट आई है जो देखने में काफी अच्छी है।

अनिल मिश्रा, कस्टमरठंड में सभ्सी तरह के कपड़े बिक रहे हैं। मगर जबसे गलन बढ़ी है तबसे जैकेट और ब्लेजर का डिमांड काफी बढ़ गई है। निलेश यादव, शॉप ओनर

Posted By: Inextlive