- कैंपियरगंज के भौराबारी बीट की घटना, चोरी की लकड़ी लेकर फरार हो गए तस्कर

GORAKHPUR: ठंड बढ़ने के साथ एक्टिव हुए लकड़ी तस्करों ने कैंपियरगंज में वन वन चौकी में घुसकर वन दरोगा की पिटाई कर डाली। इतना ही नहीं, वहां से चोरी की लकड़ी लेकर भी फरार हो गए। तस्कर इसके पहले भी वन दरोगा की पिटाई कर चुके हैं। वन दरोगा की सूचना पर कैंपियरगंज पुलिस मामले की जांच पड़ताल में लगी है।

चौकी पर कर रहे थे ड्यूटी

कैंपियरगंज रेंज के भौराबारी बीट में तैनात वन दरोगा सुरेंद्र प्रसाद मोइनाबाद वन चौकी पर थे। रात में कुछ तस्कर जंगल में पेड़ काटने पहुंचे। उन लोगों ने वन दरोगा को घेरकर पिटाई शुरू कर दी। आरोपियों के फरार होने के बाद वन दरोगा ने पुलिस को सूचना दी। रात में ही वनाधिकारी पहुंचे। तहरीर लेकर पुलिस जांच में जुट गई।

तस्करों ने दोबारा किया हमला

जांच में सामने आया कि लकड़ी तस्करी के आरोपियों ने दरोगा पर हमला किया था। वर्ष 2015 में सुरेंद्र प्रसाद की तैनाती कैंपियरगंज के जंगल बिहुली में थी। लकड़ी चोरी पर सख्ती करने की वजह से तस्करों ने उन पर हमला किया था। तस्करों ने उनको पेड़ से बांधकर पीटा था। तब वन दरोगा ने उनके खिलाफ पीपीगंज थाना में मुकदमा दर्ज कराया था।

Posted By: Inextlive