- मोबाइल पर बात कर लगा ली आग

- झंगहा एरिया के गहिरा में हुई घटना

GORAKHPUR:

पति से मोबाइल करने के बाद विवाहिता ने खुद को आग के हवाले कर दिया। घटना थर्सडे को झंगहा एरिया के गहिरा स्थित साहू टोले पर हुई। झुलसी महिला को फैमिली मेंबर्स ने डिस्ट्रिक्ट हास्पिटल में एडमिट कराया। वहां उपचार के दौरान महिला की मौत हो गई। पब्लिक की सूचना पर पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।

छत पर चढ़कर खुद को लगाई आग

गहिरा, साहू टोला निवासी रीतू केपति मिथिलेश कुमार चंडीगढ़ में कमाते हैं। उनके साथ रीतू के भाई भी रहते हैं। थर्सडे मार्निग करीब साढ़े 11 बजे अचानक रीतू छत पर पहुंची। अपने बदन पर मिट्टी का तेल गिराकर खुद को आग के हवाले कर दिया। किसी काम से महिला की बेटी छत पर गई। उसने मां को आग से घिरी देखकर वह शोर मचाने लगी। पास पड़ोस के लोगों ने किसी तरह से आग को काबू किया। महिला को डिस्ट्रिक्ट हास्पिटल ले जाया गया। वहां डॉक्टरों ने मेडिकल कालेज रेफर कर दिया। उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।

पिता ने लगाया उत्पीड़न का आरोप

बेटी के झुलसने की सूचना पाकर पिता मधुसूदन और मां पुष्पा पहुंच गई। दोनों ने बाइक के लिए बेटी का उत्पीड़न करने का आरोप समधी-समधन पर लगाया। उधर, मृतका की सास उर्मिला देवी ने बताया कि बहू बेहद ही जिद्दी स्वभाव की थी। किसी बात को लेकर उसका मिथिलेश से मोबाइल पर झगड़ हुआ। थर्सडे को भी मोबाइल पर बात होने के दौरान उसने खुद को आग लगा लिया। मृतका दो बच्चों की मां है। 20 दिन पहले बेटी के मुंडन में पति घर आया था।

महिला के खुदकुशी करने की सूचना मिली है। लेकिन किसी ने कोई तहरीर नहीं दी। तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज करके कार्रवाई की जाएगी।

सौरभ राय, एसओ झंगहा

Posted By: Inextlive