महिला को सर्जिकल ब्लेड से रेता, खाई में फेंक दिया शव
- मौके पर मिले तीन ग्ल्ब्स, एक रस्सी, दाहिने पैर का चप्पल और पॉलीथिन के साथ खून से लथपथ कपड़ा
SAHJANWA: सहजनवां थाना क्षेत्र के मांड़र स्थित चोरमा नाले के पास एक विवाहिता का शव मिला है। नाले के पास से गुजर रहे लोगों ने लाश देखकर 100 नंबर पर सूचना दी। सूचना के थोड़ी देर बाद पहुंची सहजनवां पुलिस खाई से महिला का शव निकाला। पुलिस कर्मियों ने शव को पलटकर देखा तो उसका गला किसी तेज हथियार से काटा गया था। वहां खड़े लोगों ने सर्जिकल ब्लेड से गला काटे जाने की संभावना व्यक्त की। मौके से तीन ग्ल्ब्स, एक रस्सी, दाहिने पैर का चप्पल और पालीथीन के साथ खून से लथपथ कपड़ा मिला है। मांड़र गांव से लगभग 100 मीटर की दूरी पर स्थित चोरमा रेगुलेटर के पास राहगीरों ने सुबह एक महिला का शव देखा। शव सड़क से करीब 30 मीटर खाई में गिरा था। ग्रामीणों की सूचना पर पर पहुंची पुलिस ने उसकी उम्र करीब 28 वर्ष बताया। महिला के शरीर पर आसमानी रंग की साड़ी है। पुलिस देर रात तक उसके शव की शिनाख्त करने में लगी रही। वहीं जैसे जैसे लोगों को जानकारी होती गई। क्षेत्र भी से बड़ी संख्या में लोग मौके पर पहुंचकर शव को देखते रहे।
साक्ष्य मिटाने की हुई है कोशिश
चोरमा रेगुलेटर के पास मिली महिला के लाश के मामले की तफ्तीश कर रहे पुलिस कर्मियों का कहना था कि प्रथम दृष्टया यह प्लान करके किया गया मर्डर लग रहा है। कातिल ने ग्ल्ब्स और पॉलीथिन बैग का प्रयोग करके सबूत मिटाने की कोशिश की है। पुलिस कर्मियों का कहना था कि शव का पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने और शव के शिनाख्त होने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी। पुलिस हाल के दिनों में गायब हुई महिलाओं की रिपोर्ट थानों से मंगा रही थी। घटनास्थल पर कुछ सामान मिला है। जिसको लेकर पुलिस जांच कर रही है। हालांकि अभी तक शव की शिनाख्त नहीं हो पायी है। - यादवेन्द्र बहादुर पाल, इंस्पेक्टर सहजनवां