कच्ची बंद कराने थाने पहुंची लाठी लिए महिलाएं
- थानाध्यक्ष ने भेजी पुलिस टीम, भागे कारोबारी
PIPRAICH: पिपराइच क्षेत्र के ग्रामसभा गौरा में अवैध कच्ची के खिलाफ आक्रोशित महिलाएं शनिवार को पिपराइच थाने पर पहुंच गई। हाथ में लाठी, डंडा लिए महिलाओं ने पुलिस से कहा कि यदि वह कच्ची कारोबारियों पर कार्रवाई नहीं कर सकती तो अब वे खुद कच्ची की भट्ठियां तोड़ेंगी। थाने में समाधान दिवस के दौरान ही महिलाओं ने प्रदर्शन किया। थानाध्यक्ष ने तत्काल मौके पर पुलिस टीम भेजी लेकिन तब तक कारोबारी फरार हो चुके थे। पुलिस की मिलीभगत का आरोपथाने में ही महिलाओं ने पुलिस पर आरोप लगाया कि उसकी कच्ची कारोबारियों से मिलीभगत है। गत दिनों भी महिलाएं तहसील दिवस में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनंतदेव से मिलकर अवैध दारू की शिकायत की थी। कप्तान के निर्देश पर आबकारी इंस्पेक्टर के छापे के बावजूद कारोबारी नहीं पकडे़ जा सके। महिलाओं ने कहा कि कच्ची की शिकायत करने वाले गांव के युवक की लकड़ी किसी ने शुक्रवार की रात फूंक दी। महिलाओं के प्रदर्शन का नेतृत्व भाकियू के ब्लॉक अध्यक्ष रामजीत कनौजिया ने किया। इस दौरान सुरसती देवी, इन्द्रावती, रामविलास, जवाहिर, निर्मला, संगीत, ममता, सुभावती, ऊषा, सावित्री आदि मौजूद रहे।
महिलाओं ने ज्ञापन दिया। इस आधार पर मौके पर पुलिस टीम भेजी गई थी लेकिन कोई कारोबारी वहां नहीं मिला।- अंजनी कुमार श्रीवास्तव, प्रभारी इंस्पेक्टर