जिले के तिवारीपुर और पीपीगंज इलाके में कुदरत का कुछ ऐसा करिश्मा हुआ कि लोग उसे देखकर हैरान हो गए. तिवारीपुर में एक 3 साल की बच्ची कार के पहिए के नीचे आने के बाद भी जिंदा बच गई. दूसरी तरफ पीपीगंज में एक महिला 12 घंटे नदी में डूबने के बाद बाहर जीवित निकली. इन घटनाओं का वीडियो भी खूब वायरल हुआ. वायरल वीडियो देखकर लोग यही कह रहे हैं कि जाको राखे साइयां मार सके न कोय.


गोरखपुर (ब्यूरो)। तिवारीपुर इलाके के दरियाचक मोहल्ले में 25 मई 2023 की सुबह करीब 11 बजे मोहम्मद शमी की 3 वर्षीय बेटी मरियम घर के बाहर सड़क पर खेल रही थी। इस दौरान कार का एक तरफ का दोनों पहिया बच्ची के ऊपर से गुजर गया। लोग समझे कि बच्ची बची नहीं होगी, लेकिन कार जाने के तुरंत बाद मरियम उठ कर दौडऩे लगी। हालांकि वह बार-बार गिर जा रही थी। सोमवार को इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पिता से तहरीर लेकर कार नम्बर के आधार पर केस दर्ज किया। पुलिस कार चालक की तलाश कर रही है।नदी में डूबने के 12 घंटे बाद भी जीवित निकली महिला


पीपीगंज के जंगल कौडिय़ा गायघाट निवासी 60 वर्षीय भानमती देवी शुक्रवार की रात नदी में डूब गई। उधर नदी में मछुवारों ने जाल डाला था। जिसमे वह फंस गई। शनिवार सुबह जब मछुवारे जाल निकाले तो उन्हें लगा कि कोई मछली है। लेकिन जब जाल बाहर आया तो उसमें भानमती जीवित निकली। जिसके बाद उन्हें ग्रामीणों ने घर पहुचा दिया। इसका भी वीडियो सोमवार को वायरल हो गया। महिला के पति की हो चुकी है मौत

पीपीगंज पुलिस जांच में जुटी। पुलिस का कहना है कि महिला की मानसिक हालत ठीक नहीं है। वह फिसल कर नदी में डूब गई थी। महिला के पति की मौत हो चुकी है। उसकी एक विवाहित बेटी और एक बेटा है। वहीं मामले में जंगल कौडिय़ा सीएचसी प्रभारी डॉक्टर मनीष चौरसिया का कहना है कि महिला के फेफड़े तक पानी नहीं गया होगा, जिस कारण वह पूरी रात नियमित रूप से सांस लेती रही होगी। इस कारण वह जीवित निकली।

Posted By: Inextlive