- खोराबार एरिया में दरवाजे पर मिली महिला की लाश

- मुंह से खून आने के चलते बच्चों ने मामा को दी जानकारी

GORAKHPUR: खोराबार में महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत की खबर मिलते ही मायके वालों ने हत्या की आशंका जताते हुए पुलिस को सूचना दे दी। पुलिस की जांच पड़ताल में पता चला कि महिला की बीमारी के चलते मौत हुई। दोनों पक्षों के संतुष्ट होने के बाद पुलिस ने शव को परिवार वालों के हवाले कर दिया। जिसके बाद अंतिम संस्कार किया जा सका।

शोर सुनकर जुट गई भीड़

खोराबार एरिया के भैंसहा बाढन टोला निवासी सुनील अपनी पत्‍‌नी मैना देवी, दो बच्चों सिमरन और निहाल के साथ मंगलवार की रात घर पर सोया था। भोर में जगने के बाद सने पत्‍‌नी मैना की लाश दरवाजे पर पड़ी देखी। उसके मुंह से खून निकल रहा था। सुनील के शोर मचाते ही बच्चे उठ गए और अपने मामा चंदन निवासी ऊंचगांव बेलीपार को फोन कर घटना की जानकारी दी। चंदन ने तत्काल कंट्रोल रूम पर फोन कर बहन की हत्या की आशंका जताते हुए पुलिस को सूचना दी। घटना की सूचना मिलते ही खोराबार और झंगहा पुलिस मौके पर पहुंच गई। शव का अंतिम संस्कार फिलहाल रूकवा दिया।

महिला को था टीबी

दरवाजे पर जुटे गांव और परिवार वालों से पूछताछ में पता चला कि महिला मैना देवी टीबी की मरीज थी, जिसका कई दिनों से इलाज चल रहा था। दवा के असर न करने से उसकी तबीयत लगातार खराब होते जा रही थी। आशंका है कि इसी बीमारी के चलते उसकी मौत हुई होगी। मौके पर पहुंचे मायके वालों के संतुष्ट होने के बाद पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर परिवार वालों के हवाले कर दिया। परिवार वालों ने शव को अंतिम संस्कार कर दिया।

Posted By: Inextlive