सास से नाराज होकर ट्रेन के आगे कूदी
- कैंपियरगंज के महावनखोर की घटना
- घर में चल रहे विवाद से परेशान थी महिला GORAKHPUR : कैंपियरगंज एरिया के महावनखोर में एक महिला, दो बेटियों के साथ रेलवे ट्रैक पर कूद गई। ट्रेन की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई। बड़ी बेटी गंभीर रूप से घायल हो गई। छोटी बेटी छिटक कर घास पर गिरने से बाल-बाल बच गई। पब्लिक ने घायल बेटी को सीएचसी कैंपियरगंज पहुंचाया। हालत गंभीर बताकर डॉक्टर्स ने उसे मेडिकल कॉलेज ले जाने की सलाह दी। खुदकुशी करने वाली महिला का सास के साथ झगड़ा चल रहा था। घर से नाराज होकर निकली गुड्डीकैंपियरगंज एरिया के वनभागलपुर निवासी अनिल, गुजरात के सूरत में रहकर कमाता है। तीन माह पूर्व वह परदेस कमाने गया है। उसकी पत्नी गुड्डी अपने तीन बच्चों के साथ घर पर थी। गुड्डी का सास के साथ किसी बात को लेकर झगड़ा चल रहा था। फ्राइडे मार्निग नाराज गुड्डी अपने चार साल के बेटे अनूप, सात साल की कुमकुम और छह माह की बेबी संग घर से निकली। जाते-जाते वह ट्रेन से कट मरने की धमकी दे गई। बहू का गुस्सा देखकर ससुर लालचंद ने टोकाटाकी की। रास्ते में रोककर बहू को समझाने का प्रयास किया। गुड्डी नहीं मानी तो वह पोते अनूप को जबरन छीनकर घर चले गए।
मायके वालों को बताकर कूदी ट्रेन के आगे करीब पौने नौ बजे गुड्डी अपनी दोनों बेटियों के साथ महावनखोर हॉल्ट पर पहुंची। वहां मोबाइल से पीपीगंज एरिया के लक्ष्मीपुर, परसौना स्थित मायके में फोन किया। मायके वालों से कहा कि वह बेटियों के साथ ट्रेन से कटकर मरने जा रही है। करीब नौ बजे गोरखपुर से नौतनवां जा रही ट्रेन महावनखोर पहुंची। ट्रेन देखते ही वह बेटियों संग रेलवे लाइन पर कूद गई। ट्रेन की चपेट में आने से गुड्डी की मौत हो गई। बेटी कुमकुम गंभीर रूप से घायल हो गई। छोटी बेटी गोद से छिटक कर दूर जा गिरी थी इसलिए वह बाल-बाल बच गई। स्टेशन पर मौजूद लोगों ने महिला की बेटियों को सीएचसी पर पहुंचाया।