- रेलवे के चेकिंग अभियान में पकड़े गए 782 बिना टिकट पैसेंजर्स

- गंदगी फैलाने वाले 7 पैसेंजर्स से वसूला गया जुर्माना

GORAKHPUR : खाकी का रौब यूं तो हर जगह चलता है, लेकिन रेलवे के चेकिंग अभियान में यही खाकी नतमस्तक नजर आई। रेलवे के सघन चेकिंग अभियान में पैसेंजर्स और खाकी में कोई फर्क नहीं किया गया। एनई रेलवे के जीएम राजीव मिश्र ने निर्देश पर मंडे को भी जबरदस्त चेकिंग अभियान चलाया गया। इसमें बिना टिकट सफर करने वाले पैसेंजर्स पर लगाम कसी गई, इसमें 13 पुलिस पर भी जुर्माना लगाया गया। सीपीआरओ आलोक कुमार सिंह ने बताया कि आगे भी यह सघन चेकिंग अस्भियान जारी रहेगा, वहीं रूल तोड़ने वालों को किसी कीमत पर नहीं बख्शा जाएगा।

3.67 लाख रुपए वसूले

मंडे को रूल को ताख पर रखकर सफर करने वाले 782 बिना टिकट पैसेंजर्स पकड़े गए। इनसे जुर्माने के तौर पर 3 लाख 67 हजार रुपए वसूल किए गए। गोरखपुर से भूपाल सिंह बृजवाल ने जहां अपनी टीम के साथ जांच की, वहीं एसीएम लखनऊ संजीव शर्मा की टीम ने छापेमारी की। इस दौरान स्टेशन पर गंदगी फैलाने वालों पर रेलवे का चाबुक चला और गंदगी फैला रहे 7 पैसेंजर्स से जुर्माना वसूल किया गया। रेलवे के इस चेकिंग अभियान में जांच अधिकारियों के साथ आरपीएफ, जीआरपी और सिविल डिफेंस के जवानों का भी सहयोग रहा।

Posted By: Inextlive