- करीब आधा दर्जन ट्रेंस में की गई चेकिंग

GORAKHPUR : एनई रेलवे के जीएम राजीव मिश्र के निर्देश पर स्टेशन और ट्रेनों में सघन चेकिंग अभियान जारी है। इस सीरीज में सीसीएम एसी लाठे और सीसीएम/पीएसएम राकेश त्रिपाठी के मार्गदर्शन में एससीएम (एफएमएसआर) देवानंद दूबे की टीम ने वेंस्डे को भी लगभग आधा दर्जन ट्रेनों को चेक किया। इस दौरान ख्भ् बिना टिकट और अनियमित यात्री पकड़े गए। उनसे जुर्माने के तौर पर क्ख्फ्0 रुपए वसूल किए गए।

गोंडा-बहराइच रूट पर हुई चेकिंग

जांच टीम ने लखनऊ मंडल के गोरखपुर-गोंडा-बहराइच रूट पर क्ख्भ्89 गोरखपुर-सिकंदराबाद एक्सप्रेस, क्ख्भ्ब्ख् एलटीटी-गोरखपुर एक्सप्रेस, भ्ख्ख्भ्7 गोंडा-मैलानी और भ्ख्ख्भ्ब् मैलानी-गोंडा पैसेंजर को चेक किया गया। इसमें क्ख् बिना टिकट और क्फ् अनियमित यात्री पकड़े गए। उनसे जुर्माने के तौर पर क्0म्ब्0 रुपये की वसूल किए गए। वहीं जनरल बोगियों में साइकिल ले जा रहे 8 पैसेंजर्स को पकड़कर उनसे भ्90 रुपये बतौर जुर्माना वूसल किया गया। फीमेल्स, नाबालिग और स्टूडेंट्स को मौके पर ही जुर्माना लेकर छोड़ दिया गया। टीम में मुख्य टिकट निरीक्षक एके पांडेय, टिकट निरीक्षक विजय कुमार, अशोक कुमार, मो। आलम और हरिमोहन के साथ रेलवे सुरक्षा बल के जवानों ने भी पूरा सहयोग किया।

Posted By: Inextlive