भूख भी मिटाएंगे, पुण्य भी कमाएंगे
गोरखपुर (ब्यूरो)। एनई रेलवे एडमिनिस्ट्रेशन के लखनऊ मंडल में फूड पैकेट डिस्ट्रिब्यूट करने के लिए 10 फर्म और एनजीओ ने इंटरेस्ट दिखाया है। यह जनरल कोच में सफर करने वाले लोगों को फ्री ऑफ कॉस्ट खाना उपलब्ध कराएंगे। इसके लिए वह अपने सीएसआर फंड का इस्तेमाल करेंगे। इन 10 फर्मों में से चार फर्म गोरखपुर जंक्शन पर मुसाफिरों को फूड पैकेट मुहैया कराएंगे। आंकड़ों पर नजर डालें तो यह फर्म कुल मिलाकर छठ पर सफर करने वाले करीब 600 मुसाफिरों को भोजन उपलब्ध कराएंगी। यह डिस्ट्रिब्यूट करेंगे पैकेट स्टेशन - ऑर्गनाइजेशन - क्वांटिटीबस्ती - रितेश इंटरप्राइजेज - 100गोरखपुर - चौधरी कार्गो - 100गोरखपुर - कुसुम कार्गो - 100ऐशबाग - राम कार्गो सर्विस - 100ऐशबाग - अमर इंटरप्राइजेज - 100ऐशबाग - गुड फूड कैटरिंग सर्विस - 500ऐशबाग - गुड फूड कैटरिंग सर्विस - 500मैलानी - भवानी ज्वैलर्स - 200
गोरखपुर - परंपरा जेम्स एंड ज्वेल्स - 200गोरखपुर - होटल नटराज एंड राज रेस्टोरेंट - 200
गोरखपुर जंक्शन पर छठ की भीड़ में जनरल कोच के पैसेंजर्स को फ्री ऑफ कॉस्ट फूड पैकेज प्रोवाइड कराने के लिए कुछ फर्म और एनजीओ ने इंटरेस्ट दिखाया है। यह अपने सीआरएस फंड से मुसाफिरों को फूड पैकेट मुहैया कराएंगे। यह लखनऊ मंडल के स्टेशनों पर उपलब्ध कराया जाएगा।पंकज कुमार सिंह, सीपीआरओ, एनई रेलवे