- कई वार्ड के नालों से जुड़ने पर बढ़ा दर्द

- पार्षद ने नगर आयुक्त को पत्र देकर की कार्रवाई की मांग

द्दह्रक्त्रन्य॥क्कक्त्र: जीएमसी के वार्ड नंबर 13, उत्तरी जटेपुर में बारिश के पानी से जल-जमाव का खतरा बढ़ गया है। वार्ड में बड़े नालों का निर्माण नहीं पूरा हो सका है। उत्तरी जटेपुर वार्ड के बड़े नाले से पांच अन्य वार्ड के नालों को जोड़ दिया गया है। इससे भारी बरसात होने पर बड़ी प्रॉब्लम खड़ी हो सकती है। पार्षद सिरताज प्रसाद ने नगर आयुक्त आरके त्यागी को पत्र देकर अपनी पीड़ा सुनाई। थर्सडे को वह नाला निर्माण पूरा कराने की मांग को लेकर नगर आयुक्त से मिलने पहुंचे। उन्होंने कहा कि जब तक बड़े नालों का निर्माण पूरा नहीं हो जाता, तब तक अन्य वार्ड के नालों को इससे न जोड़ा जाए। नगर आयुक्त ने समस्या के समाधान का भरोसा पार्षद को दिलाया। पार्षद ने चेताया कि यदि उनकी मांग पूरी नहीं हुई तो चक्का जाम करके प्रदर्शन किया जाएगा। पार्षद ने मामले की जानकारी कमिश्नर और डीएम को भी दी है।

Posted By: Inextlive