आखिर कौन है मानवेंद्र का हत्यारा
- तीन दिन पहले कैंट एरिया में मिली थी मानवेंद्र की लथपथ लाश
- दो दिन बाद भी पुलिस नहीं खोल सकी घटना का राज GORAKHPUR: कैंट एरिया के नंदानगर रेलवे ट्रैक के समीप दो दिन पहले झाडि़यों में मानवेंद्र की लाश मिलने से सनसनी फैल गई थी। मामले में पुलिस ने तीन युवकों को हिरासत में लिया है लेकिन अभी तक हत्या के तह तक नहीं पहुंच पाई है। आखिर किसने हत्या की है पुलिस इस मामले की जांच में लगी है। उधर मानवेंद्र के चाचा पूर्व उपाध्यक्ष चिंता मणि पांडेय का कहना है कि इस घटना में छात्रों के अलावा किसी बड़े का हाथ है। इस तरह का जघंन अपराध छात्र नहीं कर सकते हैं। पुलिस यदि मामले की बारीकी से जांच करें तो हत्यारे तक पहुंच सकती है।कैंट एरिया के झारखण्डी आवास विकास कालोनी निवासी रमेश पाण्डेय का सोलह वर्षीय पुत्र मानवेंद्र पाण्डेय की संडे को हत्या कर दी गई थी। मानवेंद्र के फैमिली मेंबर्स का कहना है कि संडे की शाम मानवेंद्र कोचिंग से टेस्ट देने के बाद घर लौटा। इसी बीच उसके मां के मोबाइल पर फोन आया था। वह फौरन मोबाइल लेकर घर से निकल गया था। जब देर शाम नहीं लौटा तो परिवार के लोग परेशान हो गए। इसी दौरान उसके दोस्तों ने एक्सीडेंट होने की सूचना दी। जानकारी होने पर परिवार के होश उड़ गए। बेटे की लाश देखकर घर के लोग बदहवास हो गए थे। मृतक के चाचा चिंता मणि पाण्डेय ने बताया कि घटनास्थल पर सिगरेंट और एक चश्मा मिला था। मामले में पुलिस ने तीन छात्रों को हिरासत में लिया है लेकिन अभी तक पूछताछ में पुलिस कुछ कहने से इंकार कर रही है। यदि मामले की सही तरीके से जांच की जाए तो हत्यारे तक पहुंचा जा सकता है। इस घटना में किसी बड़े का हाथ है।
सामने आ रहे कई सवाल - साजिशन किसी ने हत्या तो नहीं कराई है? - कहीं लड़की का तो मामला नहीं है? - फेसबुक के जरिए करता था किसी से बात? - कहीं प्रेम प्रसंग तो नहीं हत्या का कारण? हिरासत में लिए गए छात्रों से पूछताछ की जा रही है। अभी तक हत्या का सच सामने नहीं आया है। पुलिस मामले की जांच में लगी है। श्रीधराचार्य पांडेय, इंस्पेक्टर कैंट